India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar Reddy Father Mutyala Reddy: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम को एक नया सुपरस्टार मिल गया है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बॉक्सिंग डे टेस्ट में मुश्किल हालात में भारत की तरफ से उतरे नीतीश कुमार रेड्डी ने ऐसी पारी खेली जिसे हमेशा याद रखा जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था और उन्होंने 8वें नंबर पर आकर शतक जड़ दिया। नीतीश के पिता मुत्याला 80 हजार दर्शकों के बीच बैठकर यह नजारा देख रहे थे और शतक पूरा करते ही वह रोने लगे।
21 साल के नीतीश रेड्डी की ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पारी को जब भी क्रिकेट की चर्चा होगी याद किया जाएगा। मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम मुश्किल में थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे और टीम इंडिया ने 191 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। यहां से भारत पर फॉलोऑन का खतरा मंडराने लगा लेकिन नीतीश रेड्डी ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर ऐसी साझेदारी की जिसने कंगारुओं की मेहनत पर पानी फेर दिया। बॉक्सिंग डे टेस्ट भारतीय टीम के लिए काफी अहम है, क्योंकि अगर वह यहां हार जाती है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का सपना टूट सकता है। ऐसे में भारत ने पहली पारी में 200 रन से पहले 6 विकेट खोकर अपना ही काम खराब कर लिया।
सुबह-सुबह जडेजा और ऋषभ पंत का विकेट गिरने के बाद नितीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने मोर्चा संभाला। एक तरफ धैर्य दिखाते हुए सुंदर ने 50 रनों की जुझारू पारी खेली। तो दूसरी तरफ नीतीश रेड्डी ने ऐतिहासिक पारी खेलकर उम्मीद जगाई। उन्होंने 81 गेंदों में अर्धशतक बनाया और फिर 171 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 1 छक्का लगाते हुए शतक जड़ा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस दौरे पर डेब्यू करने वाले नीतीश ने महज चौथे मैच में यादगार शतक जड़ा।
शतक देख पिता के आंसू छलक पड़े नीतीश रेड्डी के पिता मुत्याला मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान पर 80 हजार दर्शकों के बीच बैठकर अपने बेटे की पारी देख रहे थे। जब वह 99 रन के स्कोर पर पहुंचे तो भारत 9 विकेट खो चुका था। मोहम्मद सिराज बल्लेबाजी कर रहे थे और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के ओवर में 3 गेंदें बची थीं। पिता के साथ सभी फैंस को डर था कि कहीं नीतीश नॉन स्ट्राइक पर न रह जाएं। सिराज ने कमिंस का ओवर बड़ी मुश्किल से खेला और उसे खत्म किया। अगले ओवर में नीतीश स्ट्राइक पर आए और पहली दो गेंदों पर कोई रन नहीं बना और तीसरी गेंद पर इस युवा ने स्कॉट बोलैंड की गेंद पर चौका लगाकर अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया। यह पल देखकर पिता मुत्याला की आंखों से आंसू निकल आए।
Today Rashifal of 29 December 2024: मेष से लेकर मीन राशि तक ऐसा रहेगा आज…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: गया जिले में बिहार पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather: दिल्ली में बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है।…
India News (इंडिया न्यूज),Sinauli: बागपत जिले के गांव सिनौली जाना हो तो रास्ता आम गांव…
India News (इंडिया न्यूज),UP Weather: मौसम विभाग के अनुसार रविवार से मौसम शुष्क रहेगा। 2…
India News (इंडिया न्यूज),Indore News: MP के इंदौर में रोडो को भिखारी मुक्त बनाने के…