इंडिया न्यूज़ : भारतीय टीम इस समय चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा और निर्णायक वनडे मैच खेल रही है। इस मैच के बीच में ही टीम इंडिया और उसके एक युवा खिलाड़ी के लिए बुरी खबर सामने आई है। बता दें, आईसीसी की ताजा रैंकिंग में मोहम्मद सिराज को बड़ा नुकसान हुआ है। मालूम हो, बुधवार को जारी आईसीसी की ताजा रैंकिंग के मुताबिक भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज वनडे में नंबर-1 गेंदबाज थे। हालांकि ताजा रैंकिंग के मुताबिक सिराज से नंबर -1 का ताज छीन चुका है। मालूम हो, सिराज को ये नुकसान एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के कारण ही उठाना पड़ा है।

जॉश हेजलवुड बने नंबर -1 तेज गेंदबाज

बता दें, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड ने सिराज को वनडे रैंकिंग में नंबर-1 स्थान से पीछे धकेल दिया है। अब सिराज की जगह हेजलवुड नंबर-1 गेंदबाज हैं वहीं सिराज तीसरे नंबर पर घिसककर आ चुके हैं। अब सिराज की पर्तिस्पर्धा ट्रेंट वोल्ट और मिचेल स्टार्क से है क्योंकि रैंकिंग में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट हैं। सिराज के साथ ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं। सबसे ताज्जुब की बात तो यह है कि हेजलवुड भारत दौरे पर नहीं आए हैं फिर भी वह नंबर-1 की कुर्सी पर काबिज हो गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सिराज का नहीं दिखा जादू

मालूम हो, सिराज को वनडे रैंकिंग में ये नुकसान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में खराब प्रदर्शन के कारण उठाना पड़ा है। बता दें, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए इन तीन मैचों में सिराज कुछ खास कमल नहीं दिखा पाए। मुंबई में खेले गए पहले वनडे में सिराज ने तीन विकेट चटकाए थे। वहीं विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था। चेन्नई में तीसरे वनडे में सिराज के हिस्से दो विकेट आए। कुल मिलाकर देखे तो इन तीन मैचों में सीरीज में सीरीज में सिराज ने कुल पांच ही विकेट हासिल किए।