इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
NZ vs ENG T20 World Cup 2021 First Semi Final Live : टी20 वर्ल्ड कप 2021 में सुपर-12 के मुकाबले खत्म हो गए है और आज वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए धीमी शुरूआत की। 3 ओवर तक इंग्लैंड का स्कोर 13/0 है। चौथे ओवर में बटलर ने बोल्ट को दो गेंद पर दो चौके जड़े और चौथी गेंद बोल्ट ने वाइड फेंकी जो चौके की तरफ गई।
खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 5 ओवर में 37/0 रन बनाए। यह मैच आबुधाबी में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इंग्लैंड सुपर-12 के 5 मैचों में से 4 में जीत हासिल कर ग्रुप-ए में पहले नंबर पर रहा है। वहीं न्यूजीलैंड ने भी सुपर-12 के अपने पांच मुकाबलों में से चार में जीत हासिल करते हुए गु्रप-बी में दूसरे स्थान पर रहा है। NZ vs ENG T20 World Cup 2021 First Semi Final Live
इंग्लैंड के बल्लेबाजी की बात करें तो उसे जेसन राय के वर्ल्ड कप के बाहर हो जाने से बड़ा झटका लगा है। राय को साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड के आखिरी लीग मैच में चोट लग गई थी। जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा है। लेकिन इसके बाद भी इंग्लैंड का बल्लेबाजी क्रम मजबूत नजर आता है।
ओपनर बल्लेबाज जॉस बटलर लय में नजर आ रहे हैं। बटलर ने इस वर्ल्ड कप में एक शतक भी लगाया है। और वे एकेले ऐसे खिलाड़ी हैं। जो इस वर्ल्ड कप में शतक लगाने में कामयाब हुए हैं। वहीं कप्तान मोर्गन, मोइन अली जैसे ताबतोड़ बल्लेबाज इंग्लैंड की बल्लेबाजी को मजबूती देते हैं। वहीं अगर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की बात करें तो वे भी अपना प्रभाव छोड़ने में कामयाब रहे हैं। NZ vs ENG T20 World Cup 2021 First Semi Final Live
ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम की तनफ से सर्वाधिक रन बनाये हैं। तो वहीं उनके जोड़ीदार डेरिल मिचेल बहुत अच्छी फॉर्म में हैं। कप्तान केन विलियमसन भी एक ऐसे बल्लेबाज है। जो मैच के रूख को पलट सकते हैं। वहीं निशम जैसे बल्लेबाज तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में मैच और भी रोमाचंक हो जाता है। NZ vs ENG T20 World Cup 2021 First Semi Final Live
इंग्लैंड के दाएं हाथ के लेग स्पीनर आदिल रशिद और न्यूजीलैंड के दाएं हाथ लेग स्पीनर ईश सोढ़ी का स्पीनर दोनों का ही इस वर्ल्ड कप में प्रदर्शन शानदार रहा है। वहीं इस वर्ल्ड कप में तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पीन गेंदबाजों का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा रहा है। इन दोनों की भूमिका इस मैच में अहम हो जाती है।
अगर दोनों टीमों के बीच टी20 प्ररूप में हुए मैचों की बात करें तो दोनों टीमें अब 21 बार एक-दूसरे के सामने आ चुकी है। वहीं इन 21 मैचों में से 12 मैचों में इंग्लैंड की टीम ने जीत हासिल की है। तो वहीं न्यूजीलैंड ने सिर्फ 7 ही मैचों में जीत हासिल हुई है। दो मैचों में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। टी20 में इन 21 मुकाबलों के दौरान इंग्लैंड का जीत प्रतिशत 57.14% रहा है वहीं न्यूजीलैंड का जीत प्रतिशत केवल 33.3% ही रहा है। वहीं न्यूजीलैंड इस मैच को जीत कर फाइनल में जगह बनाने के साथ-साथ वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार का बदला लेना चाहेगा।
अबू धाबी की पिच भी शारजाह जैसी है और यहां भी बल्लेबाजों को पिच से काफी मदद मिलती है। लेकिन यह मैदान दुबई और शारजाह से काफी बड़ा है। इसलिए यहां बाउंड्री कम ही लगती है। वहीं इस मैदान पर स्पिनरों का औसत प्रति विकेट 33 रन है जबकि तेज गेंदबाजों का औसत प्रति विकेट 29 रन है।
अत: स्पिनरों को इस मैदान पर ज्यादा मदद नहीं मिलने वाली। लेकिन यहां रात के मैचों में ओस अधिक होगी। इसलिए दोपहर और शाम के मैच बहुत अलग होंगे। ओस की वजह से रात वाले मैचों में सेकंड पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम के लिए मुश्किल हो सकता है।
Read More : T20 World Cup 1st Semifinal ENG vs NZ: पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
Manipur New Governer: पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया गया…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan Politics: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का…
India News (इंडिया न्यूज) UP News: महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाजनक, सुगम एवं…
Border 2: सनी देओल की बॉर्डर 2 की शूटिंग आखिरकार शुरू हो गई है। सनी…
India News (इंडिया न्यूज),Ismail Haniyeh:इजराइल के रक्षा मंत्री काट्ज़ ने पहली बार हमास नेता इस्माइल…
India News (इंडिया न्यूज)UP News: भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की बुधवार को 100वीं…