न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को 35 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड की टीम का सेमीफाइनल के लिए दावा मजबूत हो गया है। कीवी टीम के अब पांच मैचों के बाद सात अंक हैं। वहीं, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के पांच-पांच अंक हैं। आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। दोनों कप्तानों ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।
आयरलैंड के कप्तान बालबर्नी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था । जो उन्ही पर भारी पड़ा बता दें यह मैच एडिलेड में खेला जा रहा था। न्यूजीलैंड के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला था ।
बता दें न्यूजीलैंड ने आयरलैंड के सामने 186 रन का लक्ष्य रखा था । टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 185 रन बनाए। टीम की शुरुआत अच्छी रही। फिन एलेन और डेवोन कॉन्वे ने मिलकर पहले विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी निभाई। फिन एलेन को मार्क एडेयर ने फियोन के हाथों कैच कराया। वह 18 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कॉन्वे 33 गेंदों में 28 रन बनाकर चलते बने। ग्लेन फिलिप्स भी इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और नौ गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों को स्पिनर गैरेथ डेलानी ने पवेलियन भेजा।
बता दें इसके बाद विलियम्सन ने एक छोर से पारी संभाली। उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 16वां अर्धशतक लगाया। विलियम्सन ने 35 गेंदों में 61 रन की पारी खेली। उन्होंने पांच चौके और तीन छक्के लगाए।
19वें ओवर में आयरलैंड के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल ने हैट्रिक ली। उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर विलियम्सन को डेलानी के हाथों कैच कराया। तीसरी गेंद पर उन्होंने जेम्स नीशम को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद चौथी गेंद पर जोशुआ ने मिचेल सैंटनर को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। यह इस वर्ल्ड कप की दूसरी हैट्रिक है। इससे पहले यूएई के कार्तिक मयप्पन ने श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक ली थी।
न्यूजीलैंड: फिन एलन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, लोकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।
आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंफर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क एडायर, फिओन हैंड, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल।
चर्चों में गूंजे क्रिसमस कैरल्स India News (इंडिया न्यूज),Delhi: प्रभु यीशु के जन्म दिवस की…
S Jaishankar Visit US: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने…
India News (इंडिया न्यूज),Up Government News: याेगी सरकार स्टाम्प वादों के निस्तारण और राजस्व वसूली…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना शहाबुद्दीन ने महाकुंभ मेले पर अपना…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश ATS ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय…
India News (इंडिया न्यूज),Prayagraj Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि महाकुंभ से…