होम / NZ vs SCO T20 World Cup Live action स्काटलैंड ने 10 ओवर में बनाए 76 रन

NZ vs SCO T20 World Cup Live action स्काटलैंड ने 10 ओवर में बनाए 76 रन

Harpreet Singh • LAST UPDATED : November 3, 2021, 6:21 pm IST

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
NZ vs SCO T20 World Cup Live action :
  न्यूजीलैंड के 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्काटलैंड की शुरूआत अच्छी रही। 2 विकेट के नुकसान पर स्काटलैंड ने 10 ओवर मे 76 रन बनाए। स्काटलैंड ने पहली विकेट दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर गंवाई। बोल्ट ने कोटर्ज को आउट किया। पारी के छठे ओवर में मैथ्यू क्रास ने मिलेन को लगातार 5 चौके जड़े। आठवें ओवर की पांचवी गेंद पर सोढी ने मुनसे का आउट किया। आउट होने से पहले मुनसे ने इस ओवर में सोढी को 2 छक्के भी जड़े थे।
T20 World Cup में पाकिस्तान के इन खिलाड़ियों ने दिखाया है दम ये रिकार्ड भी किए अपने नाम

टी20 विश्व कप में आज न्यूजीलैंड और स्काटलैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दोनों टीमों का यह मैच जीतना जरूरी है। न्यूजीलैंड ने विश्व कप में दो मुकाबले खेले हैं और दो में से एक में जीत हासिल की है। न्यूजीलैंड ने पिछले मैच में भारत को हराया था। अपना पहला मुकाबला न्यूजीलैंड पाकिस्तान से हारा था। NZ vs SCO T20 World Cup Live action
Rohit Sharma Will be New Captain in T20 and ODI: रोहित शर्मा को मिलेगी वनडे और टी20 की कप्तानी, जल्द लगेगी फाइनल मुहर

अगर स्काटलैंड की बात करें तो स्काटलैंड ने दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इसीलिए दोनों टीमें यह मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचना चाहेगी। वहीं इस मुकाबले पर भारतीय टीम की नजर भी रहेगी। क्योंकि यदि स्काटलैंड न्यूजीलैंड को हरा देती है। तो भारत को सेमीफाइनल में पहुंने में मदद मिल सकती है। लेकिन यह इतना आसान नहीं होने वाला है। NZ vs SCO T20 World Cup Live action

न्यूजीलैंड ने दिया 173 रन का लक्ष्य NZ vs SCO T20 World Cup Live action

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए और स्कॉटलैंड के सामने 173 रन का लक्ष्य रखा। मार्टिन गुप्टिल ने 56 गेंदों में 93 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं ग्लेन फिलिप्स ने 33 रन बनाए। आज के मैच में कप्तान केन विलियमसन बिना खाता खोले आउट हुए। स्कॉटलैंड की तरफ से ब्रेडली व्हील और सैयान शरीफ ने दो-दो विकेट झटके।

न्यूजीलैंड की गेंदबाजी शानदार NZ vs SCO T20 World Cup Live action

विश्व कप में न्यूजीलैंड के मजबूत पक्ष की बात करें तो उनकी गेंदबाजी सबसे अहम है। पहले दो मैच में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने विरोधी टीम को अपनी सधी हुई गेंदबाजी से परेशान कर दिया। पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजों ने सिर्फ 134 रन बनाये थे लेकिन गेंदबाजों ने पाकिस्तान को यह लक्ष्य हासिल करने में भी परेशान कर दिया था। वहीं भारतीय बल्लेबाजों को भी उन्होंने खासा परेशान किया। स्पिनर ईश सोढी और मिशेल सेंटनेर ने 8 ओवर में मात्र 32 रन दिए और रोहित शर्मा तथा विराट कोहली के कीमती विकेट भी लिए।

न्यूजीलैंड को जीतने होंगे तीनों मैच NZ vs SCO T20 World Cup Live action

अगर न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे अपने तीनों मैच जीतने होंगें। आज के मैच में भी न्यूजीलैंड को हर हाल में जीतना होगा। वहीं न्यूजीलैंड की टीम यह मैच धमाकेदार अंदाज से जीतकर अपनी नेट रनरेट को बढ़ाने का प्रयास करेगी। पहले मैच में पाकिस्तान से हारने के बाद केन विलियम्सन की टीम ने भारत को आठ विकेट से हराकर वापसी की। न्यूजीलैंड टीम को अंतिम चार में पहुंचने के लिए बाकी तीनों मैच जीतने होंगे।

Read More : T20 World Cup IND Vs AFG भारत को सेमीफाइनल में बने रहने के लिए बड़े अतंर से जीत जरूरी, आज अफगानिस्तान से होगा मुकाबला

Connect With Us : Twitter Facebook

लेटेस्ट खबरें

Mukhtar Ansari Death: माफिया मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान मौत, तबीयत खराब होने पर लाया गया था मेडिकल कॉलेज
Political Parties: राजनीतिक पार्टियां क्यों नहीं जारी करती एक बार में सारे उम्मीदवारों के नाम?
Viral Holi Girls: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही लड़कियों पर कानूनी कार्रवाई, जानें क्या है जनता की राय
Tamil Nadu: चेन्नई में बार की छत गिरने से 3 की मौत, रिनोवेशन का चल रहा था काम
Tejas Mk1A: भारत का आकाश में झंड़ा बुलंद, लड़ाकू विमान तेजस Mk1A ने सफलतापूर्वक भरी उड़ान
Surya Grahan 2024: अप्रैल में इस दिन लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, इन राशियों को रहना होगा सावधान
Lok Sabha Election 20224: लोकसभा चुनाव में किसकी बनेगी सरकार, इन पांच राज्यों में जानें किस आधार पर वोट देंगे वोटर?
ADVERTISEMENT