India News (इंडिया न्यूज), ODI World Cup Records: इस वर्ष भारत की धरती पर वनडे वर्ल्ड कप होना है। वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत अगले महिनें 5 अक्टूबर से हो रही है। बता दें कि, वनडे वर्ल्ड का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को महामुकाबला खेला जाएगा। इस बार वनडे वर्ल्ड कप भारत में हो रहा है। इस वजह से टीम इंडिया वर्ल्ड कप खिताब जीतने के प्रबल दावेदार नजर आ रही है।

टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आखिरी बार साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। आपको बता दें भारत ने अभी तक दों बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल जीता है। आइए जानते हैं, वनडे वर्ल्ड कप के हर सीजन टीम इंडिया का कैसा रिकॉर्ड रहा है।

टीम इंडिया का वनडे वर्ल्ड कप 1983 रिकॉर्ड

वनडे वर्ल्ड कप 1983 मे कपिल देव की कप्तानी में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था और वह वेस्टइंडीज के बाद वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने वाली दूसरी टीम बनी थी। भारत ने फाइनल में वेस्टइंडीज जैसी मजबूत टीम को 43 रनों से शिकस्त दी। भारत ने इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमों को भी मात दी थी।

टीम इंडिया का वनडे वर्ल्ड कप 2011 रिकॉर्ड

भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप 2011 का खिताब जीता था और इस वर्ल्ड कप के पहले मैच में बांग्लादेश को हराकर पिछले सीजन मिली करारी हार का बदला भी चुका दिया। भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराया था और 28 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। फाइनल में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 91 रनों शानदार की पारी खेली थी।

अब देखना यह है कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी भारत कर रहा है। और वर्ल्ड कप खिताब पर भारत ने नजर टिकाए हुए है।

Read more:अगर आप भी हैं डॅाग लवर तो हो जाइए सावधान, जानिए पूरा मामला