India News (इंडिया न्यूज), Olympic Athletes Adult Websites: पेरिस ओलंपिक 2024 के दौरान खिलाड़ियों के बारे में कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं। ये खिलाड़ी आजीविका चलाने के लिए खेल के अलावा अलग-अलग काम करते हैं। दरअसल, कोई ड्राइविंग करता है तो कोई संगीत सिखाता है। इस बीच यह बात सामने आई है कि पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले कुछ खिलाड़ी एक खास एडल्ट वेबसाइट पर नजर आ रहे हैं। वे एडल्ट वेबसाइट पर कंटेंट अपलोड कर पैसे कमाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एथलीट एडल्ट वेबसाइट पर फोटो और वीडियो अपलोड करते हैं। इससे उन्हें काफी कमाई होती है। पैसे कमाने के लिए खिलाड़ी अपनी अर्धनग्न तस्वीरें शेयर करते हैं।

एथलीट डालते हैं अर्धनग्न तस्वीर

बता दें कि, एडल्ट वेबसाइट पर खिलाड़ियों की फोटो और वीडियो देखने के लिए लोगों को पैसे खर्च करने पड़ते हैं। उन्हें सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। इस वेबसाइट पर सिर्फ एथलीट या पोर्न स्टार ही नहीं दिखते। यहां शेफ, संगीतकार, फिटनेस ट्रेनर भी नजर आते हैं। हाल ही में ब्रिटिश गोताखोर जैक लॉफर ने खुलासा किया है कि वे एक एडल्ट वेबसाइट पर हैं। उन्होंने कहा कि वे इस प्लेटफॉर्म के जरिए अतिरिक्त पैसे कमाना चाहते हैं। लॉफर के मुताबिक, उन्हें खेलों से उतना पैसा नहीं मिल रहा है, जितना मिलना चाहिए।

पेरिस ओलंपिक में भारत को लगा झटका, अर्जुन बाबुता 10 मीटर एयर राइफल में पदक से चूके

एडल्ट वेबसाइट्स पर क्यों हैं एथलीट?

ओलंपिक एथलीटों को अपनी ट्रेनिंग और फिटनेस पर काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं। इसके साथ ही कई एथलीटों के लिए स्पोर्ट्स करियर सीमित समय का होता है। एक निश्चित उम्र के बाद आमदनी कम होना आम बात है। एडल्ट वेबसाइट्स जैसे प्लेटफॉर्म एथलीटों को अतिरिक्त पैसे कमाने का जरिया मुहैया कराते हैं। जैक लॉफर के साथी नोआ विलियम्स, डेनियल गुडफेलो और मैटी ली भी एडल्ट वेबसाइट्स पर हैं। लैफर ने मीडिया को बताया कि ओलंपिक गोताखोर हफ्ते में छह दिन, दिन में आठ घंटे ट्रेनिंग करते हैं। इतनी मेहनत करने के बाद भी उन्हें उचित पैसे नहीं मिलते। इन वजहों से एथलीट एडल्ट वेबसाइट्स पर आते हैं।

Rohan Bopanna ने टेनिस से संन्यास लेने का ऐलान किया, Paris Olympics में खेला अपना आखिरी मैच