होम / Omicron Impact on IND vs SA Series Updates कुछ दिनों के लिए टाला जा सकता है भारत का साउथ अफ्रीका दौरा

Omicron Impact on IND vs SA Series Updates कुछ दिनों के लिए टाला जा सकता है भारत का साउथ अफ्रीका दौरा

India News Editor • LAST UPDATED : December 2, 2021, 2:00 pm IST

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

Omicron Impact on IND vs SA Series Updates : भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा यानि सीरीज का आखिरी टेस्ट 3 दिसंबर को खेलना है। और उसके बाद भारतीय टीम 9 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए रवाना होना है। और 17 दिसंबर से यहां पहला मैच खेलना है। इस दौर पर भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के साथ तीनों फॉर्मेट में सीरीज खेलनी है।

लेकिन इस दौरे पर वैरिएंट का खतरा मंडराता नजर आ रहा है। और इसी ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे को देखते हुए टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे में बदलाव हो सकते हैं। वहीं माना जा रहा है की बोर्ड इस दौरे को कुछ दिनों के लिए टाल सकता है। हालांकि, अभी तक इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक सुचना जारी नहीं की गई है।

वहीं दक्षिण अफ्रीका में कोरोना संक्रमण के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। और यहां मिला कोरोना वैरिएंट ओमिक्रॉन अभी तक दुनिया के 24 देशों में फैल चुका है। ऐसे में देखना होगा की बीसीसीआई इस दौर पर क्या फैसला लेती है। (Omicron Impact on IND vs SA Series Updates)

सरकार से बात करे बीसीसीआई (Omicron Impact on IND vs SA Series Updates)

वहीं इस मुद्दे पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि बीसीसीआई को इस मामले में सरकार से बात करने को कहा है। साथ ही उन्होंने क्रिकेट से जुड़े सभी बोर्डों को ऐसे देश में अपनी टीम भेजने से पहले सरकार से बात की सलाह दी। वहीं कुछ दिन पहले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली का भी कहना है

कि वह सरकार के अनुसार ही इस दौरे पर कोई फैसला लेगी। भारतीय टीम चार्टर्ड प्लेन के जरिये जोहानिसबर्ग के लिए रवाना होना है। अगर हालात काबू से बाहर नहीं हुए तो यह दौर हर हाल में जारी रहेगा। दौरा तभी रद्द या स्थगित होगा, जब सरकार बीसीसीआई को वहां टीम भेजने से साफ-साफ मना कर देती है।

कम किए जा सकते हैं टेस्ट मैच (Omicron Impact on IND vs SA Series Updates)

भारतीय टीम को इस दौर पर 3 टेस्ट, 3 वनडे और 4 टी-20 मुकाबले खेलने हैं। और इस दौरे के लिए 9 दिसंबर को रवाना होना है। और 17 दिसंबर से पहला मैच खेलना है लेकिन दौरे को कुछ दिन के लिए टालने की खबरें आने के बाद ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स में यह सामने आ रहा है कि 3 टेस्ट की जगह 2 टेस्ट कराने पर भी विचार किया जा सकता है। ताकि टीम इंडिया को दौरे पर जाने से पहले थोड़ा समय मिल सके।

क्या है ओमाइक्रोन वैरियंट?

SARS-CoV-2 के फैलने के साथ ही नए वैरियंट सामने आ रहे हैं। अभी तक जितने भी वैरियंट आए हैं उन पर रिसर्च चल रही है। वहीं स्वास्थ्य अधिकारियों को यह पहचानने के लिए लगातार निगरानी रखने की जरूरत है कि कौन सा वैरियंट अधिक खतरनाक है। इसी प्रकार एनजीएस-एसए ने बी.1.1.1.529 का पता लगाया था। अभी तक जो पता चला है उसके अनुसार बी.1.1.529 में कई स्पाइक प्रोटीन म्यूटेशन हैं। यह वैरियंट अत्यधिक संक्रामक है। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने पिछले दो हफ्तों में इस वैरियंट के नए मामलों में चार गुना वृद्धि दर्ज की है और यह बी.1.1.529 से मेल खाता है। (Omicron Impact on IND vs SA Series Updates)

Also Read : Omicron Impact on IND vs SA Series भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएगी: सौरव गांगुली

Connect With Us : Twitter Facebook

लेटेस्ट खबरें

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में हाई प्रोफाइल कानूनी लड़ाई को मिला क्लोजर, अमन सिंह भ्रष्टाचार के आरोपों से बरी
Special Temple in India: इस मंदिर की खास प्रथा, पुरुष नहीं महिला कराती हैं पूजा-Indianews
अजय देवगन के आइकॉनिक पोज में दिखीं Deepika Padukone, रोहित शेट्टी ने Singham Again से पोस्टर किया जारी -Indianews
COVID-19: 613 दिनों तक कोविड से संक्रमित रहे पेसेंट की मौत, दुनिया में सबसे लंबे समय तक रहा पीड़ित
UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कल होगा जारी, ऐसे करें चेक- Indianews
Dudhwa Tiger Reserve: यूपी के लखीमपुर खीरी में दुधवा टाइगर रिजर्व के 2 तेंदुए पाए गए मृत, मौत की वजह हैरान करने वाली- Indianews
Salman Khan की हत्या नहीं बल्कि डराना था शूटरों का मकसद, लॉरेंस के छोटे भाई ने दी थी इतनी मोटी रकम -Indianews