इंडिया न्यूज, इस्लामाबाद

Oneday and T-20 Series न्यूजीलैंड शुक्रवार को सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान में मैच खेलने से इनकार कर दिया। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 17 सितंबर को वनडे सीरीज की शुरुआत होनी थी, लेकिन सुरक्षा कारणों से ऐन वक्त पर न्यूजीलैंड ने खेलने से मना कर दिया जिसके कारण यह मैच रद हो गया है। इसके साथ ही कीवी टीम का यह पूरा दौरा भी रद हो गया है। कीवी टीम पूरे 18 साल पाकिस्तान का दौरा कर रही थी। इस घटना के बाद अब बाद में दौरा करने वाली टीमों के मन में भी भय का माहौल जन्म ले सकता है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे और पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी थी।

Oneday and T-20 Series मैच शुरू होने में 20 मिनट बचे थे

रावलपिंडी में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे में जब 20 मिनट का वक्त रह गया था, तब वहां उपद्रव की खबर आई। इसके बाद खिलाड़ियों को स्टेडियम पहुंचने के बजाए होटल के कमरों में ही रहने की हिदायत दी गई। वहीं क्रिकेट फैंस को भी स्टेडियम में एंट्री नहीं करने दिया गया।

Read More : क्यों छोड़ी कप्तानी, Virat Kohli की जुबानी

Contact Us : Facebook, Twitter