India News(इंडिया न्यूज़),Pak vs Bng, Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के सुपर-4 स्टेज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश और पाकिस्तान आमने-सामने हैं। मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। अब पाकिस्तान को जीत के लिए 50 ओवर में 194 रन बनाने होंगे।
बांग्लादेश की शुरुवात बेहद खाराब
टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुवात बेहद खाराब रही। शुन्य के स्कोर पर बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा। मेहदी हसन मिराज को नसीम शाह ने दूसरे ओवर के पहले गेंद पर फखर जमान के हांथो कैच कराया। पाकिस्तान का दूसरा विकेट पांचवे ओवर में गिरा। पाचवें ओवर के पांचवी बॉल पर शाहीन शाह अफरीदी ने लिटन दास को विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथो कैच कराया। लिटन दास 16 रन के स्कोर पर अपना विकेट खो दिए। इसके बाद आठवें ओवर में मोहम्मद नईम 20 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं 10वें ओवर में तौहीद हृदॉय सिर्फ 2 रन बनाकर हारिस रऊफ के तेज रफतार का शिकार हो गए। हारिस रऊफ ने तौहीद हृदॉय को बोल्ड किया था।
मुश्फिकुर रहीम ने खेली 64 रन की पारी
इसके बाद मुश्फिकुर रहीम और शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश की पारी को संभाली और पांचवे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की। शाकिब अल हसन ने 57 गेंदों में 53 रन की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने आएं शमीम हुसैन कुछ खास नहीं कर पाए और 12 रन बनाकर आउट हो गए। मुश्फिकुर रहीम ने बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 64 रन बनाए।
हारिस रऊफ ने झटके 4 विकेट
पाकिस्तान की गेंदबाजी की बात करें तो हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं नसीम शाह ने तीन विकेट अपने नाम किए। शाहीन शाह अफरीदी, फहीम अशरफ और इफ्तिखार अहमद ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान, फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ।
बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदॉय, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम और हसन महमूद।
यह भी पढ़ें-World Cup 2023: लाखों में मिल रही है भारत-पाकिस्तान मुकाबले की टिकट, होटलों के दाम भी छू रहे हैं आसमान