इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
PAK vs SCO T20 World Cup 2021 Live : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के 41वें मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपना आखिरी लीग में स्काटलैंड के खिलाफ शारजाह में खेलने उतरेगी। पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड से टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पाकिस्तान अपने पहले ही चार लीग मैच जीतकर वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है और स्काटलैंड के खिलाफ भी पाकिस्तान अपना विजयी क्रम बरकरार रखने की पूरी कोशिश करेगा। पाकिस्तान ने अपनी टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया है, पिछले 4 मैचों वाली टीम ही आज स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलेगी। पाकिस्तान का स्कोर 6 ओवर के बाद 35/0 है।
पाकिस्तानी टीम के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और मुहम्मद रिजवान शानदार लय में हैं, वहीं बड़े शाट लगाने में माहिर आसिफ टूर्नामेंट में अब तक के सर्वश्रेष्ठ फिनिशरों में से एक साबित हुए हैं। गेंदबाजी में हैरिस राऊफ और शाहीन अफरीदी की तेज गेंदबाजों की जोड़ी शानदार प्रदर्शन कर रही है, स्पिन में भी इमाद वसीम और शादाब खान ने अपनी भूमिका ठीक से निभा रहे हैं। पाकिस्तान के लिए एकमात्र चिंता का सबब तेज गेंदबाज हसन अली की लय हो सकती है, जिनके खिलाफ टूनार्मेंट में काफी रन बने है।
Pakistan’s playing XI
मुहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, हैरिस रउफ और शाहीन अफरीदी।
Scotland’s Playing XI
जार्ज मुन्से, काइल कोइट्जर (कप्तान), मैथ्यू क्रास (विकेटकीपर), रिची बेरिंगटन, डीलैन बज, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीवस्, मार्क वाट, हम्जा ताहिर, साफयान शरीफ और ब्रैडली व्हील।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: मधुबनी के माल गोदाम रोड स्थित सत्यकाम फाउंडेशन ट्रस्ट…
India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: देहरादून की शांत वादियों में पली-बढ़ी सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की दिखने…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के रीवा के क्यूटी फॉल पिकनिक स्पॉट पर…
India News (इंडिया न्यूज), keshav Prasad Maurya: डॉ. बीआर अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह…
Imran Khan: साल 1952 में बने पाकिस्तान आर्मी एक्ट की धारा 59 कहती है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur News: राजस्थान के कोटपुतली से एक बड़ा हादसा सामने आया…