India News (इंडिया न्यूज), New Zealand vs Pakistan: आख़िरकार पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को जीत नसीब हो ही गई। पाकिस्तान की टीम टी20 सीरीज के पहले दो मैच बुरी तरह हार गई थी लेकिन तीसरे टी20 में इस टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया है। ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए तीसरे टी20 मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 9 विकेट से हरा दिया। बड़ी बात ये रही कि न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 205 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था। इसके बावजूद सलमान आगा की टीम ने इस स्कोर का पीछा बड़ी आसानी से कर लिया। पाकिस्तान ने महज 16 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
पाकिस्तान की तरफ से 22 वर्षीय बल्लेबाज हसन नवाज ने ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली। हसन नवाज ने 44 गेंदों में शतक जड़ा. विकेटकीपर मोहम्मद हारिस ने भी 20 गेंदों में 41 रनों की तेज पारी खेली. कप्तान सलमान आगा ने भी 34 गेंदों में 51 रनों की जबरदस्त पारी खेली।
हसन नवाज ने ठोका तूफानी शतक
हसन नवाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 45 गेंदों में नाबाद 105 रनों की पारी खेली. इस खिलाड़ी ने अपनी पारी में 7 छक्के और 10 चौके लगाए. नवाज का स्ट्राइक रेट 233.33 रहा. हसन नवाज ने अपने करियर के महज तीसरे टी20 मैच में शतक जड़ दिया। हसन नवाज पाकिस्तान के लिए टी20 शतक लगाने वाले सबसे तेज खिलाड़ी भी बन गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि पिछले दो टी20 मैचों में वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए। हसन नवाज ने मोहम्मद हसील के साथ महज 35 गेंदों में 74 रन जोड़े। पावरप्ले में हुई इस तेज साझेदारी के दम पर पाकिस्तान की जीत तय हुई। वैसे, मोहम्मद हारिस का विकेट गिरने के बाद कप्तान सलमान आगा ने भी 31 गेंदों में 51 रन बनाए। इस खिलाड़ी ने 6 चौके और 2 छक्के भी लगाए।
पाकिस्तान की रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी
पाकिस्तान की टीम टी20 में 200 से ज्यादा रन का लक्ष्य हासिल करने वाली एशिया की पहली टीम है। पाकिस्तान ने 12.93 के रन रेट से यह स्कोर हासिल किया, जिसे भारतीय टीम भी हासिल नहीं कर पाई। वैसे, साउथ अफ्रीका ने 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 13.75 के रन रेट से 200 प्लस का स्कोर हासिल किया था।
गेंदबाजों ने भी दिखाया दम
पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने भी ऑकलैंड टी20 में अपना दम दिखाया। हारिस राउफ ने 4 ओवर में सिर्फ 29 रन देकर 3 विकेट लिए। शाहीन अफरीदी और अबरार अहमद ने 2-2 विकेट लिए। अब्बास अफरीदी ने भी 2 विकेट लिए। शादाब खान को एक विकेट मिला। न्यूजीलैंड की ओर से मार्क चैपमैन ने 44 गेंदों पर 94 रनों की पारी खेली।