इंग्लैंड के खिलाफ अपने ही घर में पाकिस्तान टीम को टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है. इंग्लैंड ने उसे टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया है. टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब पाकिस्तान का अपने ही घर में सूपड़ा साफ हो गया. इस हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में हड़कंप मचा हुआ है.
इस हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा और टीम के कप्तान बाबर आजम आमने-सामने आ गए हैं. रमीज राजा ने अपने एक इंटरव्यू में इंग्लैंड के बैजबॉल गेम से प्रभावित होकर कहा था कि वह भी बाबर आजम को सलाह देंगे कि टेस्ट में भी टी20 के ही खिलाड़ी खिलाएं, जिससे टेस्ट मैच में पाकिस्तान टीम की परफॉर्मेंस और गेम आक्रामक बने.
रमीज राजा की यह बात जब पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम को बताई गई, तो उन्होंने सरेआम प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही रमीज राजा के खिलाफ बयान दाग दिया. उन्होंने कहा कि यह सब बदलाव एक हफ्ते में या एक दिन में कोई चेंज नहीं कर सकते हैं. इसके लिए समय चाहिए होता है. बाबर का यह बयान कराची में तीसरा टेस्ट मैच हारने के बाद आया.