India News (इंडिया न्यूज), Ramiz Raja: पाकिस्तान के रावलपिंडी में कल कुछ ऐसा हुआ, जिसे पाकिस्तानी फैन कभी भुला नहीं पाएंगे। दरअसल पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है। सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को दस विकेट से करारी शिकस्त दी है। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उन्हीं की सरजमीं पर 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को पहली बार टेस्ट मैच में हराया है। पाकिस्तान को उन्हीं ही धरती पर टेस्ट क्रिकेट में 10 विकेट से हराने वाली बांग्लादेश पहली टीम बन गई है। इस तरह से बांग्लादेश जैसी छोटी टीम से हारने के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों का गुस्सा पाकिस्तानी प्लेयर्स पर जमकर फूट रहा है। और वो उन्हें जमकर बुरा भला कह रहे हैं।
पाकिस्तान की हार के लिए कौन जिम्मेदार
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की हार का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। टी-20 वर्ल्ड कप-2024, वनडे वर्ल्ड कप-2023, एशिया कप-2023 में पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी टीम लगातार अपने परफॉर्मेंस में लगातार फिसलती जा रही है। पाकिस्तानी टीम अपनी सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में पिछले 3 सालों में एक भी मैच नहीं जीत पाई है। या तो उन्हें टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है या मैच को ड्रॉ करवा पाई है। बांग्लादेश से पाकिस्तान की हार पर रमीज राजा ने भारत को दोषी ठहराया है। उसने अपने यूट्यूब चैनल में कहा कि जिस तरह से एशिया कप के दौरान भारतीयों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की खिल्ली उड़ाई गई थी। उसके बाद से उनके परफॉर्मेंस में लगातार गिरावट आई है। हालांकि उन्होंने इस हार के लिए टीम सिलेक्शन को भी जिम्मेदार ठहराया है। टीम में एक भी एक्सपीरियंस स्पिनर्स का चयन नहीं करना पाकिस्तान के लिए भारी पर गया। आज के समय में आप सिर्फ तेज गेंदबाजों पर भरोसा नहीं कर सकते हैं।
Manu Bhaker: क्रिकेट के इन खिलाड़ियों को पंसद करती है मनु भाकर, बताई अपनी दिल की बात
पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने पीसीबी को जमकर लताड़ा
कामरान अकमल ने बांग्लादेश से हार के बाद मैनेजमेंट को जमकर लताड़ लगाई है। उन्होंने कहा कि आप पहले की गई गलतियों को सुधारोगे नहीं तो कैसे मैच जीत सकते हो ? ये तो रिजवान था जिसने 51 रन बना दिए वरना आप एक पारी से हार का सामना करते। ये इतनी बड़ी हार है कि भुलाई नहीं जा सकती है। आप किसी के साथ बुरा करोगे तो आपके साथ भी बुरा होगा। आपने पिछले 5 सालों में कुछ नहीं सीखा। आप जिम्बावे से हार रहे हो। पिछले साल आप एशिया कप से बाहर हो गए। अभी आप वर्ल्ड कप में इतना जलील हुए हैं। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का पूरी दुनिया में मजाक बन गया है।
USA, आयरलैंड और अब Bangladesh से मिली मात, क्रिकेट में पाकिस्तानी टीम का हाल बेहाल