होम / WTC Final: पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया पर लगाए बॉल टैम्परिंग का आरोप, पेश किए सबूत

WTC Final: पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया पर लगाए बॉल टैम्परिंग का आरोप, पेश किए सबूत

Divyanshi Singh • LAST UPDATED : June 9, 2023, 5:33 pm IST

इंडिया न्यूज(India News), स्पोर्ट्स डेस्क: (WTC Final)वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच इंग्लैंड के द ओवल में खेला जा रहा है। मैच 7 जून से मैच का आगाज हुआ था। मैच में ऑस्ट्रेलिया शानदार प्रर्दशन कर रहा है। ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड के शतकीय पारी की वजह से ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 469 रन बनाने में कामयाब रही। वहीं भारतीय टॉप आर्डर पूरी तरह से फेल रहा भारत के 4 शुरुवाती बल्लेबाज रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली 20 रन का भी स्कोर नहीं बना सके। इन सब के बीच एक और मामले पर खुब चर्चा हो रहा है। बता दे पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने पैट कमिंस के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम पर बॉल टैम्परिंग का आरोप लगाया है। पाकिस्तानी दिग्गज का कहना है कि विराट और पुजारा को आउट करने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बॉल टैम्परिंग की।

गेंद से की गई छेड़छाड़

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज बासित अली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय पारी के 15वें ओवर के आसपास गेंद से छेड़छाड़ की शुरुआत की ताकि पुजारा और कोहली को जल्द से जल्द पवेलियन भेजा जा सके। जहां पुजारा को कैमरन ग्रीन ने पारी के 14वें ओवर में क्लीन बोल्ड किया,  वहीं कोहली को मिचेल स्टार्क ने 19वें ओवर स्लिप में कैच आउट कराया। बता दे पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज बासित अली ने पाकिस्तान के लिए 19 टेस्ट और 50 वनडे खेले हैं।

ऑस्ट्रेलिया की प्लानिंग को नहीं देख सका कोई-बासित 

अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो में बासित ने कहा कि मै ये देखकर हैरान हुं कि कोई भी ऑस्ट्रेलिया की प्लानिंग तक को देख नहीं सका। चाहे वह कमेंटेटर्स हों या मैच ऑफिशियल्स या भारतीय बल्लेबाज, कोई भी ऑस्ट्रेलियाई टैक्टिक्स को पकड़ नहीं सका। पूर्व बल्लेबाज ने कहा कमेंट्री बॉक्स से लेकर अंपायर्स तक, पहले मैं उन लोगों के लिए ताली बजाना चाहूंगा जो यह मैच देख रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने साफतौर पर गेंद से छेड़छाड़ की और कोई इस बारे में बात नहीं कर रहा है।

पेश किए सबूत

पूर्व बल्लेबाज बासित ने कहा कि किसी बल्लेबाज को हैरानी तक नहीं हुई कि मैदान पर क्या हो रहा है? सबसे बड़ा उदाहरण यह है कि गेंद छोड़ते हुए क्लीन बोल्ड होना। मैं आपको सबूत भी देता हूं। ऑस्ट्रेलियाई पारी के 54वें ओवर तक जब मोहम्मद शमी गेंदबाजी कर रहे थे, तो गेंद की चमक बाहर की तरफ थी और गेंद स्टीव स्मिथ के लिए इन स्विंग हुई। इसे रिवर्स स्विंग नहीं कहते। रिवर्स स्विंग तब होता है जब गेंद की चमक अंदर की तरफ हो और गेंद इन स्विंग हो।

16वां से 18वां ओवर बॉल टैम्परिंग का सबसे बड़ा सबूत

उन्होने आगे कहा कि भारतीय पारी का 16वां से 18वां ओवर बॉल टैम्परिंग का सबसे बड़ा सबूत है। भारतीय पारी के 18वें ओवर में अंपायर रिचर्ड कैटलबोरो के निर्देश पर गेंद बदली गई, तब तक गेंद खराब हो गई थी। जब रिप्लेसमेंट बॉक्स आया तो नई गेंद ली गई। इसी दौरान ऑस्ट्रेलिया की तरफ से छेड़छाड़ शुरू हो गई थी। बासित ने कहा- आप 16वें, 17वें और 18वें ओवर को देखें जब विराट आउट हुए। उस गेंद की चमक देखिए। मिचेल स्टार्क के हाथों में गेंद और गेंद की चमक बाहर (दाईं) की तरफ है। लेकिन गेंद विराट को अंदर आने की बजाय बाहर की तरफ गई।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Kolkata High Court: बचपन से जवानी तक RSS में रहा, अपने रिटायरमेंट पर बोले कलकत्ता HC के जज चित्तरंजन दास-Indianews
Shilpa Shetty Kundra ने बेटे Viaan को किया बर्थडे विश, खास तस्वीर की शेयर
Canada News: टिकटॉक फेम जुड़वा बहन ने झूठ बोल कर ऑफिस से ली छुट्टी, मजेदार अंदाज में मैनेजर के सामने फूटा भांडा- indianews
School Closed: इस राज्य में आज से 1.5 महिने के लिए बंद हुए स्कूल, जानिए क्या है इसका कारण-Indianews
Arbaaz ने लुटाया पत्नी Sshura पर प्यार, पोस्ट पर फैंस ने रिएक्ट – Indianews
Swati Maliwal: मालीवाल मारपीट मामले की जांच करेगी दिल्ली पुलिस की SIT, बिभव को सीएम हाउस ले गई टीम-indianews
Iran President Election: इब्राहिम रईसी की मौत के बाद ईरान में राष्ट्रपति चुनाव का हुआ एलान, इस डेट को होंगे इलेक्शन-Indianews
ADVERTISEMENT