India News (इंडिया न्यूज), WTC Points Table 2023-25 Pakistan: पाकिस्तान ने घरेलू धरती पर वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में शर्मनाक हर का सामना करना पड़ा। सीरीज का पहला मैच पाकिस्तान ने जीता, लेकिन घरेलू धरती पर दूसरा मैच हारकर पाकिस्तान की टीम को शर्मसार होना पड़ा। इस हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की अंक तालिका में पाक टीम की हालत खस्ता हो गई। पाकिस्तान तालिका में सबसे निचले पायदान पर रहा।
पाकिस्तान ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र का आखिरी टेस्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला, जिसमें उसे 120 रनों से हार का सामना करना पड़ा। आखिरी मैच में हार के साथ ही पाक टीम 2023-25 चक्र की WTC अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर रही। पाकिस्तान अंक तालिका में 9वें पायदान पर रहा। टीम ने इस चक्र में 14 टेस्ट खेले, जिसमें उसे सिर्फ 5 में जीत मिली। इसके अलावा टीम को 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा।
जीत प्रतिशत सिर्फ 27.98 रहा
5 जीत के साथ टीम का जीत प्रतिशत सिर्फ 27.98 रहा। लिस्ट में पाकिस्तान से ऊपर वेस्टइंडीज है, जिसका जीत प्रतिशत 28.21 रहा। वेस्टइंडीज ने इस चक्र में 13 टेस्ट खेले, जिसमें उसे सिर्फ 3 में जीत मिली। इसके अलावा उसने 8 मैच गंवाए और बाकी 2 टेस्ट ड्रॉ रहे। 2023-25 WTC चक्र में अब सिर्फ ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच मैच बचे हैं। दोनों टीमों को एक दूसरे के खिलाफ 2 टेस्ट खेलने हैं। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के अलावा बाकी सभी टीमें अपने मैच खेल चुकी हैं।
टीम इंडिया ने खेले 19 टेस्ट
वहीं, टीम इंडिया ने इस चक्र में कुल 19 टेस्ट खेले, जिसमें उसे 11 में जीत और 8 में हार मिली। बाकी 2 मैच ड्रा पर खत्म हुए। टीम इंडिया इस चक्र में सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाली दूसरी टीम रही। इस लिस्ट में इंग्लैंड की टीम सबसे ऊपर रही। इंग्लिश टीम ने इस चक्र में कुल 22 मैच खेले, जिसमें से उसने 11 जीते और 10 हारे। शेष 1 टेस्ट ड्रॉ रहा।