India News (इंडिया न्यूज), Cricket World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का 26 वां मुकाबला आज पाकिस्तान और साउथ आफ्रिका के बीच खेला जा रहा है। बाबर आजम के कप्तानी वाली पाक की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान के टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 38 रन के स्कोर पर दो विकेट खो दिया। हालांकि, इसके बाद बाबर आजम और रिजवान ने जिम्मेदारी संभाली और एक अच्छी साझेदारी कर टीम को मुश्किल से निकाला।
लगातार खोए विकेट
पाकिस्तान की टीम ने अफ्रीका के सामने 271 रनों का टार्गेट रखा है। हालांकि, लगतार गिरते विकेट की वजह से पाक टीम कुछ और रन बनाने चूक गई। टीम के बल्लेबाजों के बीच बड़ी साझेदारी नहीं बन पाई, जिसकी वजह से वह तीन सौ रन के आंकड़े से दूर रह गए। पाकिस्तान की ओर से सउद शकील ने 51, बाबर आजम ने 50 और शादाब खान ने 43 रन बनाए।
अंक तालिका में दूसरे पायदान पर
वहीं, साउथ अफ्रीका की ओर से तबरेज शम्सी ने चार, मार्को यानसेन ने तीन और गेराल्ड ने दो विकेट चटकाए। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान की टीम इस विश्व कप में 5 में से 2 मैच जीती है। वह अंक तालिका में 6वें स्थान पर है। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका 5 में 4 मैच जीतकर दूसरे पायदान पर है और सेमीफाइनल के लिए अपने मजबूत कदम बढ़ा दिए हैं। अगर प्रोटियाज यह मैच जीतते हैं , तो सेमीफाइनल के उनकी दावेदारी पुख्ता हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: Cricket World Cup 2023: इस क्रिकेटर को क्यों मिला गोल्ड मेडल? वजह जान रह जाएंगे हैरान
Cricket World Cup 2023: पाक क्रिकेट टीम नहीं कर पाई थी यह काम, इस खिलाड़ी ने दिया अंजाम
Cricket World Cup 2023: क्विंटन डी कॉक ने शानदार 173 रनों की पारी खेली। तोड़ दिए कई बड़े रिकॉर्ड