श्रेय आर्य:
क्रिकेट की बात हो और भारत (India) -पाकिस्तान (Pakistan) का ज़िक्र न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता. भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों में क्रिकेट बहुत ही लोकप्रिय है. जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होता है, तो ये किसी त्योहार से कम नहीं होता है.
मैदान से लेकर टीवी चैनलों की बहस तक हर जगह खट्टी मीठी नोकझोक देखने को मिलती है, दोनों ही तरफ से तमाम रिकॉर्ड एक दूसरे को बताए जाते हैं और पिछली हार- जीत के किस्से सुनाए जाने हैं. दोनों ही देशों के दिग्गज़ भी एक दूसरे की टीम का विश्लेषण करते हैं और यह सब भारत-पाक क्रिकेट का हिस्सा रहा है.
अब हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी जावेद मियांदाद ने भारतीय टीम के लिटिल मास्टर सुनील की गावस्कर की तारीफ में बड़ी बात कही है. जावेद मियांदाद ने सभी युवाओं को गावस्कर से सीख लेने की सलाह दी है.
जावेद मियांदाद (Javed miandad) का मानना है कि मौजूदा खिलाड़ियों को सुनील गावस्कर के वीडियो देखने चाहिए कि कैसे उन्होंने माइकल होल्डिंग, एंडी रॉबटर्स , मैल्कम मार्शल, इमरान खान, रिचर्ड हैडली और डेनिस लिली जैसे दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों का सामना किया.
उन दिनों यह बहुत खतरनाक गेंदबाज़ हुआ करते थे, लेकिन सुनील गावस्कर उनके सामने भी डटकर बल्लेबाज़ी करते थे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी एक वीडियो में उन्होंने कहा, ‘यह अद्भुत था कि इतना कम कद होने के बावजूद वह दुनिया भर में क्या खूब खेले. उनके प्रदर्शन में निरंतरता कमाल की थी.’
जावेद मियांदाद (Javed miandad) ने कहा, ‘आज के खिलाड़ी उनके वीडियो देखकर बहुत कुछ सीख सकते हैं. उन्होंने छोटे कद के बावजूद तेज गेंदबाजों का सामना कैसे किया. उस समय वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान में काफी खतरनाक तेज गेंदबाज थे, लेकिन वह सबके सामने कामयाब रहे.’
गावस्कर की पारियां इस लिए भी ख़ास हैं क्योंकि उन दिनों क्रिकेट में इतने ज्यादा सेफ्टी किट नहीं हुआ करते थे. हेलमेट भी उस दर्ज़े के नही होते थे जैसे आज हैं. यहां तक की जो हेलमेट बल्लेबाज उन दिनों इस्तेमाल किया करते थे उनमें ग्रिल्स भी नही लगे होते थे. ऐसे में इतने बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ो का सामना करना बिल्कुल भी आसान नहीं था.
सुनील गावस्कर (sunil gavaskar) के साथ अपने संबंधों के बारे में उन्होंने कहा, ‘मुझे उनकी बल्लेबाजी देखने में मजा आता था. मैं उनके करीब फील्डिंग करता था और बोलता रहता था ताकि उनकी एकाग्रता टूटे. कई बार उनका फोकस तोड़ने में कामयाब रहा. वह मैदान से मुझे गालियां देते हुए निकलते और मुझे बड़ा मजा आता.’
सुनील गावस्कर भारत के पूर्व कप्तान और महान खिलाड़ियों में शुमार हैं. उन्होंने अपने दम भारतीय टीम को कई मैच जिताए. वह विकेट पर टिककर खेलने के लिए जाने जाते हैं. सुनील गावस्कर 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे.
सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली से भी पहले सुनील गावस्कर वह शख़्स थे जिनकी तरह बनने का सभी सपना देखा करते थे. सुनील गावस्कर ने अपने इंटरनेशनल करियर में भारत के लिए 125 टेस्ट मैचों में 10122 रन बनाए. वहीं, 108 वनडे मैचों में उन्होंने 3092 रन बनाए.
ये भी पढ़ें : IPL 2022 Gujarat Titans Preview: क्या इस बार सजेगा Pandya की पलटन पर जीत का ताज!!
ये भी पढ़ें : IPL 2022 Rajasthan Royals Preview: राजस्थान के रजवाड़े Final के लिए आख़िर कितने हैं तैयार
Jharkhand Election 2024: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को आज…
पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर बेटी के टुकड़े किए शव को बरामद कर लिया…
Radish Leaves: सर्दियां आते ही सब्जी बाजार में तरह-तरह की हरी पत्तेदार सब्जियां भर जाती…
The Sabarmati Report Review: 50 करोड़ में गोधरा कांड पर बनी ये फिल्म, जानें कैसी…
New Zealand Parliament: न्यूजीलैंड की संसद में गुरुवार (14 नवंबर) को एक दिलचस्प नजारा देखने…
Dev Deepawali 2024 Deepak Niyam: इस देव दीपावली पर शुभ मुहूर्त में दीप जलाएं और…