India News (इंडिया न्यूज), Arshad Nadeem Record: पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल में पाकिस्तान के जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने कमाल कर दिया है। पेरिस ओलंप‍िक में आज (8 अगस्त) जैवलिन थ्रो (भाला फेंक) इवेंट में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने हैरतअंगेज प्रदर्शन करते हुए ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस फाइनल में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर भाला फेंका और इसी के साथ ओलंपिक रिकॉर्ड बना दिया। इसके साथ ही नदीम ने 16 साल पहले बना ओलंपिक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

दुसरे स्थान पर है नीरज

बता दें कि पेरिस ओलंपिक में चल रहे जेवलिन थ्रो के फाइनल मुकाबले में नीरज चोपड़ा ने अबतक 89.45 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे नंबर पर हैं वहीं ।पाकिस्तान के अरशद नदीम पहले स्थान पर हैं। बता दें कि नीरज चोपड़ा ने अभी तक अपने करियर में 90 मीटर की लाइन क्रॉस नहीं किया है।

Paris Olympic 2024: ब्रॉन्ज मेडल जीतते ही Hockey के इन खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बरसात,जानें किसे मिलेंगे कितने पैसे