India News (इंडिया न्यूज), Pakistan Team Of Jokers: पाकिस्तान क्रिकेट टीम की आलोचना इस समय पूरा क्रिकेट जगत कर रहा है। क्योंकि हाल ही में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हरा दिया है। दरअसल, पिछली 7 टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान की टीम सिर्फ एक सीरीज ही जीत पाई है। अब पूर्व क्रिकेटर यासिर अराफात ने पाकिस्तान टीम का मजाक उड़ाया है और सभी खिलाड़ियों को जोकर बताया है। यासिर अराफात ने एक तरफ बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार के लिए पाकिस्तान टीम को आड़े हाथों लिया। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को भी नहीं बख्शा।

पूर्व दिग्गज ने खड़े किए सवाल

पूर्व क्रिकेटर यासिर अराफात ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ अहम सीरीज से ठीक पहले चैंपियंस वनडे कप का आयोजन बिल्कुल भी अच्छा फैसला नहीं है। जो 12-29 सितंबर तक खेला जाना है। इसके एक हफ्ते बाद पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होनी है। यासिर अराफात ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में हार के बाद पाकिस्तान टीम की खामियां गिनाते हुए कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के बाद कई समस्याएं सामने आई हैं। खिलाड़ियों की फिटनेस और तकनीकी मुद्दों से जुड़ी समस्याएं सामने आई हैं।

किस टीम के खिलाड़ी ने बनाया खास रिकॉर्ड, जो 147 सालों के क्रिकेट इतिहास में नहीं हुआ वो अब कैसे हुआ?

पाक है जोकरों की टीम- अराफात

यासिर अराफात ने कहा कि मैंने सुना है कि टेस्ट टीम के कोच जेसन गिलेस्पी और हाई परफॉरमेंस कोच ऑस्ट्रेलिया वापस जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि ऐसी स्थिति में आप एक दिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन कर रहे हैं। ऐसे फैसलों से मुझे लगता है कि पीसीबी एक सर्कस की तरह है, जो जोकरों से भरा हुआ है। जब कुछ ही हफ्तों में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। तो एकदिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसलिए मेरा मानना ​​है कि फैसले लेने वाले अधिकारी किसी जोकर से कम नहीं हैं।

Vinesh Phogat ने कैसे चौपट किया भारत का ‘सुनहरा सपना’? इस शख्स ने खोला चौंकाने वाला राज