India Today (इंडिया न्यूज), Pakistan vs Bangladesh: बांग्लादेश ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार जीत हासिल की है। रावलपिंडी में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट से करारी शिकस्त दी है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी 448 रनों पर घोषित कर दी थी। इसके बाद पाकिस्तान की टीम अपनी दूसरी पारी में 146 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 565 रन बनाए और दूसरी पारी में 30 रन बनाकर इस मैच को जीत लिया। बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को टेस्ट में उसी के घर में 10 विकेट से हराने वाली पहली टीम बन गई है।
नजमुल हुसैन शंटो की कप्तानी वाली बांग्लादेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। बांग्लादेश की तरफ से मुशफिकुर रहीम ने पहली पारी में सर्वाधिक 191 रनों की पारी खेली। हालांकि वो दोहरा शतक बनाने से चूक गए।
इस वजह से हारा पाकिस्तान
पाकिस्तान ने पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 448 रन बनाए थे। पाकिस्तान की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 171 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके अलावा सऊद शकील ने 146 रनों की पारी खेली, उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके लगाए। रिजवान जब 171 रन और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी 29 रन बनाकर खेल रहे थे। तब पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने पहली पारी घोषित कर दी। इसके बाद जब मोहम्मद रिजवान पेविलियन लौट रहे थे।
खतरे में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड! इंग्लैंड के इस खिलाड़ी का लोहा मानेगा वर्ल्ड क्रिकेट
तब उन्होंने अपना बल्ला बाबर आजम की तरफ फेंका था। जिसको देखकर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि पारी घोषित करने पर रिजवान खासे नाराज नजर आ रहे थे। क्योंकि वो दोहरे शतक से मात्र 29 रन दूर थे। पाकिस्तान दूसरी पारी में 146 रनों पर ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में पाकिस्तान की तरफ से सर्वाधिक 51 रन रिजवान ने बनाए।
मुशफिकुर रहीम ने खेली शानदार पारी
बांग्लादेश ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। बांग्लादेश ने ऑलआउट होने तक 565 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से मुशफिकुर रहीम ने सर्वाधिक 191 रन सर्वाधिक बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 341 गेंदों का सामना करते हुए 22 चौके और 1 छक्का लगाया। इसके अलावा सदमन हसन ने 93, मेहदी हसन मिराज ने 77, लिटन दास ने 56 और मोमिनुल हक ने 50 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश ने दूसरी पारी में बिना विकेट गवाएं मैच जीत लिया। इस पारी में जाकिर हसन ने नाबाद 15 रन और सदमन हसन ने नाबाद 9 रन बनाए। बांग्लादेश ने इस जीत के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
IPL 2025 में संजू सैमसन बदलेंगे टीम! CSK की राजस्थान के इस मैच विनर पर नजर
बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में सबसे अधिक 4 विकेट मेहदी हसन मिराज ने तो शाकिब उल हसन ने 3 विकेट चटकाए। बांग्लादेश की फिरकी के सामने पाकिस्तान की दूसरी पारी 146 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह से बल्लेबाजी और गेंदबाजी में बांग्लादेश ने बेहतरीन प्रदर्शन करके इस मैच को जीतकर कीर्तिमान रच दिया है।
Hardik Pandya से छिनेगी कप्तानी? इस खिलाड़ी को कप्तान बनाने के पक्ष में हैं रोहित शर्मा