India News (इंडिया न्यूज), Ind vs pak: दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 13 जनवरी से पहला खो-खो विश्व कप शुरू होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में पुरुष और महिला दोनों वर्गों में रोमांचक मुकाबले होंगे, जिसमें कुल 39 टीमें हिस्सा लेंगी। बता दें, पहले यह टूर्नामेंट 40 टीमों के बीच खेला जाना था। पुरुषों के मुकाबले में 20 टीमें शामिल हैं, लेकिन इसमें पाकिस्तान की टीम का नाम नहीं है। बता दें, टूर्नामेंट का पहला मैच भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच खेला जाना था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

भारत-पाकिस्तान खो-खो मैच रद्द

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वीजा मिलने में देरी के कारण पाकिस्तान की टीम नई दिल्ली में होने वाले पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा नहीं ले पाएगी। पाकिस्तानी टीम को अभी तक वीजा नहीं मिला है। ऐसे में भारतीय पुरुष टीम का पहला मैच 13 जनवरी को नेपाल से होगा। खो-खो विश्व कप की सीओओ गीता सूदन ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, ‘जब हमने शेड्यूल बनाया था, तो हमें उम्मीद थी कि यह योजना के मुताबिक ही होगा। लेकिन यह वास्तव में हमारे नियंत्रण में नहीं है, विदेश मंत्रालय ने उनके आवेदन को मंजूरी नहीं दी है, इसलिए ऐसा लगता है कि उनके खेलने की कोई संभावना नहीं है। बता दें, हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर दोनों देशों के बीच काफी तनातनी देखने को मिली थी। इसका असर अब दूसरे खेलों पर भी देखने को मिल रहा है।

अब खो-खो विश्व कप में पुरुषों के मुकाबलों की शुरुआत भारत और नेपाल के बीच पहले मैच से होगी, जो भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से खेला जाएगा। लीग चरण के मैच 16 जनवरी तक खेले जाएंगे। इसके बाद 17 जनवरी से प्लेऑफ के मुकाबले शुरू होंगे। वहीं, फाइनल 19 जनवरी को भारतीय समयानुसार रात 8:15 बजे होगा। वहीं, महिलाओं के मुकाबलों में कुल 19 टीमें खेलती नजर आएंगी।

भारत को खून के आंसू रुलाने वाले खिलाड़ी के करियर गुमनाम का अंत, 2 साल पहले टीम से किया था बेदखल, निराश होकर लिया फैसला

इन टीमों से होगी भारत की भिड़ंत

पुरुषों की प्रतियोगिता में 20 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। भारतीय टीम के ग्रुप में नेपाल, पेरू, ब्राजील और भूटान की टीमें शामिल हैं। इनके अलावा दक्षिण अफ्रीका, घाना, अर्जेंटीना, नीदरलैंड, ईरान, बांग्लादेश, श्रीलंका, दक्षिण कोरिया, अमेरिका, पोलैंड, इंग्लैंड, जर्मनी, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया और केन्या भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं।

पुतिन के राह पर चलें ट्रंप, दुनिया के सबसे बड़ी द्वीप पर करने जा रहे हैं कब्जा? प्लान देख दंग रह गए कई ताकतवर देश