India News (इंडिया न्यूज), Babar Azam Nazish Jahangir: पकिस्तान में इन दिनों क्रिकेट को लेकर रोज कोई न कोई बवाल खड़ा हो रहा है। इस बार बाबर आजम के फैंस पाकिस्तानी एक्ट्रेस नाजिश जहांगीर को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल, हाल ही में इंस्टाग्राम पर जहांगीर का रिएक्शन सामने आया है। उनसे पूछा गया कि अगर बाबर आजम उन्हें प्रपोज करें तो उनका रिएक्शन क्या होगा? नाजिश ने कहा, ‘मैं उनके प्रपोजल को रिजेक्ट कर दूंगी।’ उनका यह जवाब पाक टीम की स्टार बल्लेबाज के फैंस को पसंद नहीं आया और वे लगातार इस एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं।

इन आलोचनाओं से निराश नाजिश जहांगीर ने कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे न केवल मेरा बल्कि बाबर आजम का भी नाम खराब कर रहे हैं। ये लोग बाबर का सम्मान और आदर करने का दावा करते हैं, लेकिन उनका व्यवहार बिल्कुल खराब है। मुझे उन पर तरस आता है।” नाजिश को ट्रोल कमेंट्स की इतनी बौछार हुई कि उन्हें अपना अकाउंट पब्लिक से ‘प्राइवेट’ करना पड़ा।

जहांगीर का स्क्रीनशॉट हुआ वायरल

इस बीच, जहांगीर का एक स्क्रीनशॉट भी वायरल हुआ है, जिसमें बदलाव के साथ कमेंट जोड़े गए हैं, जैसे कि वे अपने आलोचकों के लिए बेहद अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रही हों। उन्होंने फर्जी तस्वीर और ऑनलाइन उत्पीड़न पर भी निराशा जताई। इस बीच यह भी अपडेट आया है कि जहांगीर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है, उसके अलावा सिकंदर खान नामक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है और उसे 22 मार्च को कोर्ट में पेश होना है।

‘मेरा बेटा मेरा वारिस नहीं होगा…’ सोशल मीडिया पर ये क्या बोल गए अमिताभ बच्चन, क्या अभिषेक को कर दिया वसीहत से बेदखल? क्रिप्टिक पोस्ट से मचा बवाल!

क्रिकेटरों का सम्मान करती हैं

लोगों से नकारात्मकता न फैलाने का आग्रह करते हुए उन्होंने कहा, “क्रिकेटरों से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। सच तो यह है कि मैं उन सभी को अपना भाई मानती हूं। इसके साथ ही उन्होंने अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया और यह भी कहा कि वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से किसी से शादी नहीं करेंगी। नाजिश जहांगीर किसी विदेशी से शादी करना चाहती हैं और शादी के बाद विदेश में बसना चाहती हैं। बाबर आजम की बात करें तो वह 29 मार्च से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज में खेलेंगे।

‘सनी लियोन और तमन्ना भाटिया की वजह से ठगे जा रहे हैं भारतीय लोग’, ऑनलाइन गेमिंग पर डाली गई याचिका, SC ने दिया तो टूक जवाब