India news (इंडिया न्यूज़), Cricket News: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत के बारे में कुछ ऐसा कहा है, जिससे पाकिस्तान के कई लोगों को बूरा लगा होगा। शोएब अख्तर हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा है जिससे पाकिस्तान में बवाल मच सकता है।दरअसल शोएब ने अपने इंटरव्यू में कहा कि भारत के पैसों के पाकिस्तानी क्रिकेटरों का घर चलता है। शोएब अख्तर का यह एक बड़ा बयान है। उनके इस बयान से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों को मिर्ची लग सकती है।
शोएब अख्तर ने अपने इंटरव्यू में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़े कई मुद्दों पर बात की। उसी बातचीत के दौरान शोएब अख्तर ने माना कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड के माध्यम से आईसीसी को जो कमाई होती है उसके बाद रेवेन्यू शेयरिंग के तहत वो पैसा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी मिलता है। आईसीसी से मिले इन्हीं पैसों के बदौलत पीसीबी अपने घरेलू क्रिकेटर्स को मैच फीस दे पाता है।
शोएब अख्तर ने यह भी माना है कि मौजूदा समय में बीसीसीआई दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है और आईसीसी के रेवेन्यू में उसका सबसे बड़ा योगदान है। सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, अन्य कई क्रिकेट बोर्ड को भारत के कारण ही मदद मिल पा रही है।
शोएब ने इसी साल भारत में होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप को लेकर भी बातचीत की। शोएब का मानना है कि, ‘इस साल भारत में होने वाला वनडे विश्व कप काफी रोमांचक होगा। मुझे अब 50 ओवर फॉर्मेट का भविष्य अंधकार में लग रहा है। यही कारण है कि मैं चाहता हूं कि भारत इस बार के विश्व कप से खूब पैसा बनाए। कई लोग इस बात को नहीं कहेंगे लेकिन मैं बिना हिचक से कहता हूं कि भारत से जो रेवेन्यू आईसीसी को जाता है, उसका एक हिस्सा पाकिस्तान को भी मिलता है। इसी पैसे से हमारे घरेलू क्रिकेटरों को मैच फीस मिलती है और उनका घर चलता है।’
भारतीय टीम पर होता है काफी दबाव
विश्व कप 2023 में टीम इंडिया को लेकर शोएब अख्तर ने कहा, ‘टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपने घरेलू मैदान पर खेलने उतरेगी, इस कारण होम टीम होने के नाते उस पर अतिरिक्त दबाव होगा। ये एक बार का नहीं है, कई बार ऐसा हो चुका है।’ शोएब ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर मीडिया से जुड़े भी महत्वपूर्ण बातें कही। उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम पाकिस्तान से इसलिए नहीं हारती कि उनके पास बेहतर खिलाड़ियों की कमी है, बल्कि मीडिया का बहुत अधिक हो जाता है। पिछली बार के एशिया कप को ही ले लीजिए टीम इंडिया पर काफी दबाव था। पूरे स्टेडियम को नीले रंग में रंग दिया गया था। इस वजह से पाकिस्तान के ऊपर कोई दबाव नहीं था। नतीजा ये हुआ कि टीम इंडिया के खिलाड़ी दबाव को नहीं संभाल सके और वह बिखर गए।’
Allu Arjun House Attack: 'पुष्पा 2' एक्टर अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित घर पर रविवार…
India News (इंडिया न्यूज), Kota Mahotsav 2024: कोटा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर रंगारंग और…
फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, हॉलिडे ड्रोन शो को संघीय विमानन प्रशासन (FAA)…
India News (इंडिया न्यूज),UP Road Accident: प्रदेशभर में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक माहौल…
SA vs PAK 3rd ODI सीरीज में सैम अयूब बने दूसरे प्लेयर ऑफ द सीरीज,…