India News (इंडिया न्यूज), Paralympics 2024 Day 4: पेरिस पैरालिंपिक 2024 के चौथे दिन निषाद कुमार ने पुरुषों की टी47 ऊंची कूद में भारत के लिए रजत पदक जीता है। निषाद ने 2.04 मीटर के सीजन के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ रजत पदक जीता है। यह भारत का सातवां पदक है। इससे पहले प्रीति पाल ने एथलेटिक्स में एक और पदक जीता है। प्रीति पाल ने महिलाओं की 200 मीटर टी35 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। प्रीति ने फाइनल में 30.01 सेकंड का समय निकालकर कांस्य पदक जीता।
UGC NET के पुन: परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड हुआ जारी, यहां से आसानी से कर सकते हैं डाउनलोड
बता दें कि, प्रीति ने इससे पहले 100 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता था। प्रीति एथलेटिक्स में भारत के लिए एक ही संस्करण में दो पदक जीतने वाली पहली एथलीट हैं। पैरा शटलर नितेश कुमार ने पुरुष एकल एसएल3 के सेमीफाइनल में जापान के डाइसुके फुजीहारा को सीधे गेम में हराकर फाइनल में प्रवेश किया और भारत के लिए एक और पदक पक्का कर लिया है। नितेश ने पहला गेम 21-16 और दूसरा गेम 21-12 से जीता। वहीं, पुरुष एकल एसएल4 स्पर्धा के सेमीफाइनल में सुहास यतिराज ने सुकांत कदम को 21-17, 21-12 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। बैडमिंटन में ही नित्या श्री सुमति सिवान महिला एकल एसएच6 सेमीफाइनल में हार गई हैं। वह अब कांस्य पदक मुकाबला खेलेंगी। जबकि तीरंदाज राकेश कांस्य पदक मुकाबले में एक अंक से हार गए हैं।
वहीं, चौथे दिन पैरा शटलर मंदीप कौर और पलक कोहली ने रविवार को भारत के अभियान की शुरुआत की, लेकिन दोनों क्वार्टर फाइनल में हार गईं। व्यक्तिगत राउंड में स्वर्ण पदक जीतने वाली निशानेबाज अवनि लेखरा सिद्धार्थ बाबू के साथ मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच1 स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं। वहीं, भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी मनीषा रामदास ने एसयू5 वर्ग में महिला एकल सेमीफाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला हमवतन तुलसीमती मुरुगेसन से होगा, जिससे इस स्पर्धा में भारत का पदक सुनिश्चित हो जाएगा।
वरिष्ठ पत्रकार उमेश उपाध्याय का हादसे में हुआ निधन, PM मोदी ने जताया दुख
India News (इंडिया न्यूज़),MP News: CM मोहन यादव ने बताया कि प्रदेश के नागरिकों को अच्छी…
India News(इंडिया न्यूज) mp news: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले से एक दर्दनाक खबर आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: इंदौर में BJP की संविधान गौरव यात्रा ने नियमों का…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़), Giriraj Singh on Sambhal Incident : बिहार के बेगूसराय में रविवार…
India News(इंडिया न्यूज) UP News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक हैरान कर देने…
कुछ दर्शकों ने स्ट्रीमिंग अधिकारों को डिज्नी+ हॉटस्टार को वापस करने की मांग की, इसके…