India News (इंडिया न्यूज), Paralympics 2024 India Avani Lekhara Won Gold Medal: पेरिस ओलंपिक से एक गोल्ड मेडल के इंतजार में तरस गए भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। पैरालंपिक के दौरान भारतीय खिलाड़ी अवनी लखेरा ने सोना जीत लिया है और भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाकर गर्व से सिर ऊंचा कर दिया है। इसके साथ ही अवनी ने अनोखे तरीके से रिकॉर्ड भी तोड़ डाला है। इस खुशखबरी के सामने आते ही पूरे देश से उन्हें ताबड़तोड़ बधाइयां भेजी रही हैं। अवनी के सोशल मीडिया अकाउंट पर हर पोस्ट शुभकामनाओं से पटा पड़ा है।
अवनी लेखरा ने विमेंस 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग की SH1 कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन दिया है और रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। उनके स्कोर की बात करें तो ये 249.7 रहा। दिलचस्प बात ये भी है टोक्यो में बनाया पिछला पैरालंपिक रिकॉर्ड भी अवनी के ही नाम था, जो कि 249.6 था। अब नए गेम के साथ अवनी ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया है। अवनी के अलावा कोरिया की खिलाड़ी युनरी ली को 246.8 स्कोर के साथ सिल्वर मेडल मिला है। ब्रॉन्ज मेडल भी भारत के नाम पर ही रहा, मोना अग्रवाल ने 228.7 स्कोर के साथ ये मेडल अपने नाम किया है।
Paris Paralympics में शीतल ने वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास, अब गोल्ड पर टिकी सबकी नजर
बता दें कि SH1 कैटेगरी में उन शूटर्स को शामिल किया जाता है, जिनके हाथ, शरीर का निचला हिस्सा या पैर प्रभावित होते हैं। SH1 के क्वालिफिकेशन राउंड की बात करें तो इसमें अवनी लेखरा दूसरे नंबर पर थीं। भारत की ही मोना अग्रवाल पांचवें नंबर पर थीं। अवनी इससे पहले भी अलग-अलग प्रतिस्पर्धाओं में कई मेडल हासिल कर चुकी हैं और उन्होंने एक बार फिर से देश को गर्व महसूस करवाया है।
नीरज चोपड़ा, शादी और सवाल, मनु भाकर ने शर्मीले अंदाज में दिया ये जवाब
India News (इंडिया न्यूज),CJI DY Chandrachud:कोर्ट रूम के बाहर कोर्ट के सवाल-जवाब कितने जीवंत होते…
Diabetes में भूलकर भी न खाएं ये 5 हेल्दी सब्जियां, वरना झट से बढ़ जाएगा…
India News (इंडिया न्यूज़),Bijnor: 6 साल की बालिका को 2 किशोर खंडहर हो चुकी मंडी…
पहले उतारे कपड़े, गला घोंटकर की हत्या, फिर दफनाया, लेकिन धरती चीर कर गढ्ढे से…
India News(इंडिया न्यूज़),Rajasthan: सुप्रीम कोर्ट से राजस्थान सरकार को काफी बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम…
India News (इंडिया न्यूज़), UP News: UP के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर…