India News(इंडिया न्यूज),Paris 2024 Olympics: खेलों का सबसे बड़ा महाकुंभ ओलंपिक इस बार पेरिस में खेला जाएगा। इसमें 10,000 से ज्यादा एथलीट्स हिस्सा लेंगे। पेरिस ओलंपिक की शुरुआत 26 जुलाई से हो रही है। इस बार के ओलंपिक में कुछ नए खेल शामिल किए गए हैं और कुछ पुराने खेल हटाए भी गए हैं।
2024 के पेरिस ओलंपिक में चार नए खेल जोड़े गए हैं। इनमें ब्रेकडांसिंग, स्केटबोर्डिंग, सर्फिंग, और स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग शामिल हैं। खास बात यह है कि ब्रेकडांसिंग का यह ओलंपिक डेब्यू होगा। हालांकि, कराटे, बेसबॉल और सॉफ्टबॉल जैसे खेल, जो टोक्यो ओलंपिक में थे। इस बार शामिल नहीं किए गए हैं। भारत के लिए एक निराशाजनक खबर यह है कि इन नए गेमों में कोई भी भारतीय एथलीट क्वालीफाई नहीं कर पाया है।
IND vs ZIM, Live Update: जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत ने जीता टॉस, लिया गेंदबाजी का फैसला
पेरिस ओलंपिक 2024 में क्रिकेट शामिल नहीं है। क्रिकेट को 2028 में लॉस एंजेलिस में होने वाले ओलंपिक में शामिल किया जाएगा। 2028 के लॉस एंजेलिस ओलंपिक के स्पोर्ट्स डायरेक्टर, निकोलो कैम्प्रियानी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि क्रिकेट का ओलंपिक में आना न केवल लॉस एंजेलिस ओलंपिक के लिए बल्कि पूरे ओलंपिक संघ और क्रिकेट समुदाय के लिए फायदेमंद होगा। उन्होंने यह भी कहा कि विराट कोहली की लोकप्रियता क्रिकेट को नई पहचान दिलाने में मददगार साबित होगी।
आपको बता दें कि, ओलंपिक की शुरुआत 1896 में हुई थी और तभी से लेकर अब तक क्रिकेट सिर्फ एक बार ही ओलंपिक का हिस्सा बना है। 1900 के ओलंपिक में क्रिकेट शामिल था। उस समय ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस के बीच दो दिन का टेस्ट मैच खेला गया था। इस मैच में 22 की जगह 24 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। दोनों देशों के कोई भी खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किए थे। इस मैच को प्रथम श्रेणी का दर्जा नहीं मिला था क्योंकि इसमें 11 खिलाड़ियों की बजाए अधिक खिलाड़ी खेले थे।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: राजधानी पटना में NDA नेताओं की महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस…
Pakistan Violence: पाकिस्तान में शिया-सुन्नी की जंग में 150 से अधिक लोग मारे जा चुके…
India News (इंडिया न्यूज),Kurukshetra Crime News: शहर में पुलिस ने नशा तस्करी के बड़े नेटवर्क…
रील बनाने के चक्कर में लड़की ने फोड़ा बच्चे का सिर, लोग बोले ‘बच्चों को…
India News (इंडिया न्यूज़),Meerut Police Raid: मेरठ में एक हिंदू संगठन की शिकायत पर पुलिस…
रूस में राष्ट्रपति पुतिन के पास रूस के परमाणु हथियारों के इस्तेमाल पर अंतिम फैसला…