India News (इंडिया न्यूज), Paris Olympic, Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक में दो पदक जीतने की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने वाली स्टार पिस्टल शूटर मनु भाकर बुधवार को दिल्ली पहुंचीं। सैकड़ों लोगों और परिजनों ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद मनु भाकर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और मौजूदा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी से मिलने पहुंचीं।
स्टार पिस्टल शूटर मनु भाकर ने एक ही ओलंपिक में दो पदक जीते हैं। यह उनके साथ-साथ देश के लिए भी ऐतिहासिक उपलब्धि है। बुधवार को वह एयर इंडिया की फ्लाइट से सुबह करीब 9:20 बजे पेरिस से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरीं। एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे सैकड़ों लोगों ने मनु भाकर और उनके कोच जसपाल राणा का गर्मजोशी से स्वागत किया।
मनु भाकर ने सरबजोत सिंह के साथ महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य और 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। वह आजादी के बाद एक ही ओलंपिक खेलों में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं। उनसे पहले ब्रिटिश मूल के भारतीय एथलीट नॉर्मन प्रिचर्ड ने 1900 ओलंपिक में 200 मीटर स्प्रिंट और 200 मीटर बाधा दौड़ में रजत पदक जीत चुके थे।
मनु भाकर ने बुधवार को कहा कि उनकी नजरें 2028 में होने वाले लॉस एंजिल्स ओलंपिक पर टिकी हैं। इसके लिए सफर शुरू हो चुका है। मैं थोड़े ब्रेक के बाद वापस से इसकी तैयारी शुरू करूंगी।
मनु भाकर के कोच जसपाल राणा ने कहा कि मनु अगले तीन महीने तक शूटिंग नहीं करेंगी। हालांकि, वह अपनी मानसिक और शारीरिक ट्रेनिंग जारी रखेंगी। जैसे कि वह योगा करना जारी रखेंगी, लेकिन शूटिंग की ट्रेनिंग नहीं लेंगी।
Rohit Sharma बने सिक्सर किंग, क्रिस गेल के इस रिकॉर्ड को किया ध्वस्त
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025 News: प्रयागराज में महाकुंभ की छावनी में आ रहे…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Police: बिहार में पूर्ण शराब बंदी लागू है, लेकिन फिर…
India News (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Funeral: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का शनिवार, 28…
Grave Digger Animal: क्या आपने कभी ऐसे जानवर के बारे में सुना है जिससे मरे…
Kazakhstan Plane Crash Update: कजाकिस्तान प्लेन क्रैश के मामले में अजरबैजान एयरलाइंस ने कहा कि,…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: दिल्ली-एनसीआर में इस बार दिसंबर में हुई भारी…