India News (इंडिया न्यूज), Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक के सातवें दिन भारत के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। तीरंदाजी के मिक्स्ड इवेंट में अंकिता भक्त और धीरज बोम्मादेवरा की भारतीय जोड़ी ने इंडोनेशिया को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। अंकिता और धीरज की जोड़ी ने यह मुकाबला 5-1 से जीतकर अंतिम 8 में जगह पक्की कर ली है।
तीरंदाजी मिक्स्ड क्वार्टर फाइनल में पहुंचा INDIA
अंकिता भक्त और धीरज की भारतीय जोड़ी ने शानदार खेल दिखाते हुए टारगेट पर निशाना साधा और भारत की पदक की उम्मीदें बढ़ा दीं। इस जोड़ी ने पहला सेट 37-36 से जीतकर 2 अंकों के साथ शुरुआत की। दूसरे सेट में मुकाबला करीबी रहा और इंडोनेशियाई जोड़ी ने 38-38 के स्कोर के साथ बराबरी कर ली। भारत को यहां 1 अंक मिला और उसका स्कोर तीन हो गया।
Air India: पूर्व में बढ़ते तनाव के बीच एयर इंडिया का बड़ा फैसला, तेल अवीव की सभी उड़ानें की रद्द