India News (इंडिया न्यूज), Paris Olympics 2024: पेरिस ओलिंपिक में भारत को पांचवे दिन तब झटका लगा जब टेबल टेनिस के महिला एकल स्पर्धा में भारत की दोनों स्टार खिलाड़ियों को अपने-अपने गेम में हार का सामना करना पड़ा। प्री-क्वार्टर फाइनल में मनिका बत्रा को जापान की मियू हिरानो ने हराया, तो श्रीजा अकुला को चीन की सुन यिंगशा के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी। इन दोनों के हार से भारत के उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। मनिका बत्रा ने अपना मुकाबला 1-4 से गवाया। वहीं श्रीजा अकुला ने 0-4 से हार का सामना करना पड़ा।
जापानी अनुभव के सामने मनिका ध्वश्त
मनिका बत्रा ने मैच में जापान की मियू हिरानो को कड़ी टक्कर दी। परंतु अंत में जापानी खिलाड़ी ने जीत हासिल की। हिरानो ने 47 मिनट तक चले अंतिम 16 के मुकाबले में मनिका को 11-6, 11-9, 12-14, 11-8, 11-6 से हराया। मनिका ने दो गेम हारने के बाद शानदार वापसी की और तीसरा गेम 14-12 से जीत लिया। लेकिन इसके बाद वह इस लय को जारी नहीं रख सकीं और अगले दो गेम हारकर बाहर हो गईं। मनिका बत्रा पहला गेम 6-11, दूसरे गेम में 9-11 से हारी। वहीं तीसरे गेम में 14-12 जीतकर वापसी की। परंतु चौथे और पांचवें गेम में 8-11, 6-11 से हार गई। दरअसल भारतीय स्टार जापानी खिलाड़ी के अनुभव के सामने टिक नहीं पाईं।
श्रीजा अकुला की निराशजनक हार
बता दें कि, भारत की तरफ से एकल स्पर्धा में दूसरी खिलाड़ी श्रीजा अकुला को भी प्री-क्वार्टर फाइनल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी, चीन की चेन यिंगशा से हार का सामना करना पड़ा। दरअसल श्रीजा अकुला पहला गेम 10-12, दूसरा गेम 10-12, तीसरा गेम 8-11 और चौथा गेम 3-11 से हार गई। दरअसल, भारतीय खिलाड़ी श्रीजा अकुला अपने जन्मदिन के मौके पर दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी को कड़ी टक्कर दी। परंतु हार बार कम अंतर से मुकाबला गवां दिया। 26 वर्षीय श्रीजा अकुला महिला सिंगल्स प्रतियोगिता के प्रीक्वार्टर फाइनल में 4-0 से हार का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि टेबल टेनिस के महिला एकल स्पर्धा में मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला के हार साथ पदक की उम्मीद भी समाप्त हो गई।
अंशुमान गायकवाड़ ने ली अंतिम सांस, ब्लड कैंसर से जंग हार गए पूर्व भारतीय कोच