India News (इंडिया न्यूज), Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में पदक के दावेदार भारतीय बैंडमिटन जोड़ी सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग सेन ने शनिवार (27 जुलाई) को पुरुष युगल स्पर्धा के पहले दौर में आसान जीत दर्ज की। जबकि ओलंपिक में पदार्पण कर रहे लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल स्पर्धा में जीत के साथ शुरुआत की। सात्विक और चिराग ने 46 मिनट तक चले मुकाबले में फ्रांस की लुकास कोर्वी और रोनन लाबर की जोड़ी को 21-17, 21-14 से हराया।
चिराग-सात्विक की शानदार शुरुआत
चिराग और सात्विक ने टोक्यो ओलंपिक में भी हिस्सा लिया था। परंतु ग्रुप चरण में ही हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। हालांकि, अब स्थिति काफी बदल गई है। सात्विक-चिराग दुनिया की नंबर एक जोड़ी है और उन्होंने मैच में अपना दबदबा भी दिखाया। चिराग और सात्विक से पदक की काफी उम्मीदें हैं। इससे पहले लक्ष्य सेन ने ग्रुप एकल में दुनिया के 41वें नंबर के खिलाड़ी केविन कॉर्डन को सीधे गेम में हराया था। दुनिया के 18वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य को दूसरे गेम में ग्वाटेमाला के केविन से कड़ी चुनौती मिली, लेकिन भारतीय खिलाड़ी 42 मिनट में 21-8, 22-20 से जीत दर्ज करने में सफल रहे। लक्ष्य ने मैच की शानदार शुरुआत की और लगातार पांच अंक हासिल कर 5-0 की बढ़त बना ली। ब्रेक तक भारतीय खिलाड़ी 11-2 से आगे था।
Paris Olympics 2024: लक्ष्य सेन ने बैडमिंटन में की शानदार शुरुआत, पहले मैच में केविन कॉर्डन को हराया
लक्ष्य सेन ने दिखाया दबदबा
बता दें कि, भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने अपना दबदबा कायम रखा और स्कोर 18-5 पर पहुंचा दिया। लक्ष्य ने 19-8 के स्कोर पर क्रॉस कोर्ट स्मैश से 12 गेम प्वाइंट हासिल किए और फिर केविन ने कोर्ट से बाहर शॉट मारकर पहला गेम भारतीय खिलाड़ी की झोली में डाल दिया। केविन ने दूसरे गेम की बेहतर शुरुआत की और 4-1 की बढ़त बना ली। लक्ष्य की गलतियों का फायदा उठाते हुए केविन ब्रेक तक 11-6 से आगे हो गए। इस दौरान लक्ष्य ने नेट पर और नेट से बाहर कई शॉट लगाए। ग्वाटेमाला के खिलाड़ी ने कुछ शक्तिशाली स्मैश और अच्छे शॉट लगाकर अपनी बढ़त 15-8 कर ली। इसके बाद लक्ष्य ने जोरदार वापसी की और 16-20 के स्कोर पर लगातार छह अंक बनाकर गेम और मैच 22-20 से जीत लिया।
Manu Bhaker ने पेरिस ओलंपिक में दिखाया दम, एयर पिस्टल इवेंट में पहली बार फाइनल का कटाया टिकट