India News (इंडिया न्यूज), Paris Olympics 2024 Schedule: पेरिस ओलंपिक का 10वां दिन सोमवार (5 अगस्त) होगा। अब तक 9 दिन बीत चुके हैं और भारत को सिर्फ 3 मेडल मिले हैं। आज एक बार फिर भारतीय एथलीट मेडल जीतने के इरादे से मैदान में उतरेंगे। कुश्ती के मुकाबले आखिरकार 5 अगस्त से शुरू होंगे। निशा दहिया पदक की दावेदार हैं और वह आज ही सेमीफाइनल में जगह पक्की कर सकती हैं। वहीं लक्ष्य सेन सेमीफाइनल मुकाबला विक्टर एक्सेलसन से हार गए। अब उनके पास कांस्य पदक जीतने का मौका है। इसके लिए उन्हें मलेशिया के जी जिया ली को हराना होगा। टेबल टेनिस में मनिका बत्रा और अन्य महिला खिलाड़ी फिर से एक्शन में नजर आएंगी। इस बार वह महिला टीम इवेंट में हिस्सा लेंगी।

पेरिस ओलंपिक में 5 अगस्त के लिए भारत का कार्यक्रम

शूटिंग

  • मिश्रित स्कीट टीम क्वालीफिकेशन राउंड- माहेश्वरी चौहान और अनंत जीत सिंह (दोपहर 12:30 बजे)

Paris Olympics 2024: सेमीफाइनल में हारे लक्ष्य सेन, अभी भी मेडल की उम्मीद बाकी

टेबल टेनिस

  • मनिका बत्रा/श्रीजा अकुला/अर्चना कामत बनाम रोमानिया- महिला टीम टेबल टेनिस (दोपहर 1:30 बजे)

सेलिंग

  • महिला सेलिंग डिंगी रेस 9 और 10 बनाम नेत्रा कुमानन (दोपहर 3:35 बजे)
  • पुरुष सेलिंग डिंगी रेस 9 और 10 में विष्णु सरवनन (शाम 6:10 बजे)

अमित रोहिदास पर लगा एक मैच का बैन, हॉकी इंडिया ने की फैसले के खिलाफ अपील

बैडमिंटन

  • लक्ष्य सेन बनाम जी जिया ली: पुरुष एकल कांस्य पदक मैच (शाम 6 बजे)

कुश्ती

  • निशा दहिया बनाम सोवा रिज्को टेटियाना: महिला 68 किलोग्राम फ्रीस्टाइल (शाम 6:30 बजे)
  • अगर निशा दहिया क्वार्टर फाइनल में पहुंच जाती हैं, तो वह मैच शाम 7:50 बजे आयोजित किया जाएगा।

एथलेटिक्स

  • किरण पहल: महिला 400 मीटर राउंड 1 (दोपहर 3:25 बजे)
  • अविनाश साबले: पुरुष स्टीपल चेज़ 3,000 मीटर पहला राउंड (रात 10:34 बजे)

Paris Olympics में टूट जाएगा भारत का 12 सालों का ये रिकॉर्ड, अब लक्ष्य सेन से आखिरी उम्मीद