India News (इंडिया न्यूज), Paris Olympics 2024: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट की अपील को CAS ने खारिज कर दिया है, यानी अब उन्हें सिल्वर मेडल नहीं मिलेगा। आपको बता दें कि विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया था, क्योंकि फाइनल मुकाबले के दिन उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया था। इस संबंध में उन्होंने सिल्वर मेडल के लिए अपील की थी, जिसका फैसला 16 अगस्त को आना था, लेकिन अब कई दिनों के इंतजार के बाद अपील खारिज कर दी गई है।
इस संबंध में भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने भी हैरानी जताई है और इस फैसले से स्तब्ध हैं। विनेश ने 7 अगस्त को रजत पदक के लिए अपील की थी और CAS ने इस मांग को स्वीकार भी कर लिया था। इस मामले की सुनवाई 9 अगस्त को हुई थी, जिसमें विनेश का प्रतिनिधित्व चार वकीलों ने किया था और भारत के शीर्ष वकील हरीश साल्वे और विदुषपत सिंघानिया को भी मदद के लिए भेजा गया था।
यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह विनेश फोगाट या किसी भी एथलीट के लिए नियमों की अनदेखी के पक्ष में नहीं है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक ने भी इस संबंध में यही बयान जारी किया था।
8 अगस्त को फाइनल मुकाबले से पहले विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित होने के बाद उन्होंने कुश्ती से संन्यास लेने की घोषणा की। ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, “कुश्ती ने मुझ पर जीत हासिल की, मैं हार गई। मुझे खेद है, आज आपका सपना और मेरी हिम्मत टूट गई।”
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…