India News (इंडिया न्यूज), Paris Olympics 2024: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट की अपील को CAS ने खारिज कर दिया है, यानी अब उन्हें सिल्वर मेडल नहीं मिलेगा। आपको बता दें कि विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया था, क्योंकि फाइनल मुकाबले के दिन उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया था। इस संबंध में उन्होंने सिल्वर मेडल के लिए अपील की थी, जिसका फैसला 16 अगस्त को आना था, लेकिन अब कई दिनों के इंतजार के बाद अपील खारिज कर दी गई है।

पीटी उषा ने भी जताई हैरानी

इस संबंध में भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने भी हैरानी जताई है और इस फैसले से स्तब्ध हैं। विनेश ने 7 अगस्त को रजत पदक के लिए अपील की थी और CAS ने इस मांग को स्वीकार भी कर लिया था। इस मामले की सुनवाई 9 अगस्त को हुई थी, जिसमें विनेश का प्रतिनिधित्व चार वकीलों ने किया था और भारत के शीर्ष वकील हरीश साल्वे और विदुषपत सिंघानिया को भी मदद के लिए भेजा गया था।

Neeraj Chopra से लेकर Manu Bhaker तक…ओलंपिक पदक विजेताओं को होगा लाखों का नुकसान! क्या इनामी राशि पर लगेगा टैक्स?

यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह विनेश फोगाट या किसी भी एथलीट के लिए नियमों की अनदेखी के पक्ष में नहीं है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक ने भी इस संबंध में यही बयान जारी किया था।

अयोग्य घोषित होने के बाद ली संन्यास

8 अगस्त को फाइनल मुकाबले से पहले विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित होने के बाद उन्होंने कुश्ती से संन्यास लेने की घोषणा की। ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, “कुश्ती ने मुझ पर जीत हासिल की, मैं हार गई। मुझे खेद है, आज आपका सपना और मेरी हिम्मत टूट गई।”

Olympics: जानें कब और कहां पर होगा अगला ओलंपिक? कौन सा देश करेगा इसकी मेजबानी? यहां मिलेगी पूरी जानकारी