India News (इंडिया न्यूज), Paris Olympics Bomb Threat: पेरिस ओलंपिक 2024 को शुरू हुए एक सप्ताह से अधिक समय बीत चूका है। वहीं पेरिस ओलंपिक में बम विस्फोट की आशंका है। पुलिस को एक संदिग्ध वस्तु मिली है, जिसकी वजह से ओलंपिक खेलों के रोके जाने का खतरा है। मीडिया रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि फ्रांस के सबसे बड़े मैदान स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। साथ ही बम अलर्ट जारी कर इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। संदिग्ध वस्तु की जांच के लिए विशेषज्ञ बम दस्ते को बुलाया गया है।
बता दें कि, पेरिस के समय के अनुसार दोपहर 12 बजे अलर्ट जारी किया गया था। उस समय स्टेडियम पूरी तरह खाली था, क्योंकि ओलंपिक खेलों का पहला सत्र दोपहर 1 बजे तक समाप्त हो चुका था। दूसरा सत्र शाम 6 बजे शुरू होना है और इस समय स्टेडियम के अंदर 80 हजार लोगों के मौजूद रहने की उम्मीद है। सूत्रों के अनुसार ओलंपिक 2024 को व्यवस्थित तरीके से आयोजित करने के लिए 18 हजार सेना के जवान और 30 हजार पुलिस बल तैनात किए गए हैं।
लक्ष्य सेन ने रचा इतिहास, ओलंपिक में पुरुष एकल के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय
दरअसल, स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम के पास स्थित पोर्ट डी पेरिस रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रा रोक दी गई है। करीब एक सप्ताह पहले 25 जुलाई को पेरिस में आतंकी हमले की अफवाहों ने भी सनसनी फैला दी थी। बताया गया था कि फ्रांस, जर्मनी और स्विट्जरलैंड की सीमा पर स्थित यूरो एयरपोर्ट पर बम विस्फोट की आशंका है। इसके बाद से ही फ्रांस में सुरक्षा व्यवस्था का खास ख्याल रखा जा रहा है। सेना के ज्यादातर जवान सड़कों पर हैं, लेकिन आसमान से भी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।गौरतलब है कि इस समय पेरिस में खेलों में हिस्सा लेने के लिए 10 हजार से ज्यादा एथलीट पहुंचे हैं और कोचिंग स्टाफ को मिलाकर यह संख्या कई हजार में हो सकती है।
IND vs SL: भारत ने खेला श्रीलंका से टाई, असलंका-हसरंगा और वेलालगे के आगे फीके पड़े भारतीय बल्लेबाज
Pregnant Women: हिंदू धर्म में नाग देवता के रूप में सांपों की पूजा की जाती…
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather: उत्तर प्रदेश में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू…
India News (इंडिया न्यूज),MP Weather News: मध्य प्रदेश में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से ठंड…
US Attorney General: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (21 नवंबर) को फ्लोरिडा…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में सर्दी का कहर तेज होता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में बीते तीन दिनों से गिरते तापमान के…