India News (इंडिया न्यूज़), Neeraj Chopra: पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर और टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीरज चोपड़ा हर्निया से जूझ रहे हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए वह इसकी सर्जरी भी कराएंगे। इसके चलते उनके ग्रोइन एरिया में हालिया समय में काफी दर्द से जूझना पड़ रहा है। बता दें कि नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। वहीं सिल्वर मेडल जीतने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपनी इंजरी के बारे में भी बताया था।
जानकारी के मुताबिक इंजरी के कारण ही ओलंपिक से पहले नीरज चोपड़ा ने काफी टूर्नामेंट्स में भाग भी नहीं लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नीरज के इस कदम के पीछे भी ग्रोइन की समस्या को बड़ा कारण माना जा रहा है। उन्होंने पेरिस ओलंपिक में फाइनल के बाद अपनी सर्जरी पर हिंट दिया था। उन्होंने कहा कि मैं अपनी टीम से बात करूंगा, उसके मुताबिक मैं फैसला करूंगा। मैं अपने शरीर के मौजूदा हालात के बाद भी खुद को आगे बढ़ा रहा हूं। मेरे अंदर अभी भी काफी कुछ है और इसके लिए मुझे खुद को फिट रखना होगा।
किस कोर्ट में हो रही है Vinesh Phogat मामले की सुनावाई, जानें CAS कोर्ट के बारे में
बता दें कि इससे पहले नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को जेवलिन थ्रो के फाइनल मुकाबले में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। नीरज ने मीटर थ्रो करके सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। वहीं इस मुकाबले में गोल्ड मेडल पाकिस्तान के जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने हासिल किया था। अरशद नदीम ने 92.97 मीटर भाला फेंका अपना पहला ओलंपिक गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस थ्रो के साथ ही पाकिस्तानी खिलाड़ी ने ओलंपिक रिकॉर्ड भी बना दिया था। नदीम ने 16 साल पहले बना ओलंपिक रिकॉर्ड को भी तोड़ डाला। बता दें कि पेरिस ओलंपिक के जेवलिन थ्रो के फाइनल मुकाबले में नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे नंबर पर रहे।
Vinesh Phogat को मिला सचिन तेंदुलकर का साथ, मास्टर ब्लास्टर ने कह दी ये बड़ी मांग
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Cold Wave News: दिल्ली-NCR में 3 जनवरी को सीजन का सबसे…
Aaj ka Rashifal: शुक्रवार, 3 जनवरी को शुक्र शनि के साथ कुंभ राशि में गोचर…
नवंबर के चुनाव के बाद से यूक्रेनी नेता ने ट्रंप और उनकी टीम के साथ…
Numerology 03 January 2025: आज पौष शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि और शुक्रवार है। चतुर्थी…
Aaj ka Mausam: ए साल में ठंड और बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक,…
भारत में ईंधन के रेट कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों और विदेशी मुद्रा दरों के…