India News(इंडिया न्यूज), Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज हो चुका है। बता दें कि इस वर्ष फ्रांस की राजधानी पेरिस में इस खेल का आयोजन किया गया है। इस बीच बहुत से खिलाड़ी अपने-अपने बेहतर प्रदर्शन को दिखाने के लिए बेताब हैं। 26 जुलाई यानी कल पेरिस ओलंपिक शुरू हो चुका है जिसमें लेडी गागा और काफी नामी कलाकारों का कार्यक्रम हुआ। बता दें कि 26 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक ये चलने वाला है। सबकी निगाहें इस वक्त पेरिस ओलंपिक पर टिकी हुई हैं क्योंकि यहां एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी का जलवा देखने को मिलने वाला है। पेरिस ओलंपिक खेल की अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ।

Paris Olympics 2024: कब शुरू होगा उद्घाटन समारोह, कौन सी हस्तियां होंगी शामिल? जानिए पूरी जानकारी

Paris Olympics Opening Ceremony: पीवी सिंधु, शरत कमल के नेतृत्व में जोश से भरे दिखे भारतीय एथलीट, सीन नदी पर आलीशान क्रूज़ में मारी एंट्री

शुरू हुआ पेरिस ओलंपिक का आगाज

बता दें कि भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और अपना पांचवां ओलंपिक खेलने जा रहे टेबल टेनिस के दिग्गज अचंता शरत कमल ने उद्घाटन समारोह में भारतीय दल का नेतृत्व किया। ये दोनों खिलाड़ी ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक बनने वाले अपने-अपने खेलों के पहले खिलाड़ी हैं। उद्घाटन समारोह के साथ ही पेरिस ओलंपिक 2024 की आधिकारिक शुरुआत हो गई है। अब हर एक खिलाडी अपना दमदार प्रदर्शन दिखाने के लिए तैयार है और दर्शक भी इसका काफी बेताबी से इंतजार कर रहे हैं।

साथ ही सीन नदी के किनारे रंगो की रंगबाजी देखने को मिली है। हर देश का प्रतिनिधि सीन नदी के ऊपर रंगों के फव्वारों से नजर आया। इस नजारे ने सभी का दिल मोह लिया।