India News(इंडिया न्यूज), Paris Olympics 2024: भारत ने पेरिस ओलिंपिक में अब तक कुल 3 मेडल जीते हैं, भारत को तीनों मेडल शूटिंग में मिले है। भारतीय बैडमिंटन के लिए यह ओलपिंक उतना खास नहीं रहा। पिछले 12 साल से हर ओलपिंक में बैडमिंटन से एक मेडल जरूर आता था, लेकिन इस बार यह रिकार्ड भी टूट गया। पीवी सिंधु से लेकर चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रेड्डी की जोड़ी तक सभी को मेडल की उम्मीद थी। लक्ष्यसेन से भी भारत को उम्मीद थी लेकिन वह इस ओलपिंक में अच्छा खेल दिखाए लेकिन पदक लाने से चूक गए।
12 साल में पहली बार हुआ ऐसा
दरअसल, भारत पिछले 12 सालों से लगातार बैडमिंटन में पदक जीत रहा है, लेकिन 2024 के पेरिस ओलंपिक में यह सिलसिला टूट गया है। साइना नेहवाल ने 2012 लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था, पीवी सिंधु ने 2016 रियो ओलंपिक में रजत पदक जीता था। चार साल बाद सिंधु ने 2020 टोक्यो ओलंपिक खेलों में भी कांस्य पदक जीता। दुर्भाग्य से इस बार कोई भी भारतीय एथलीट बैडमिंटन में पदक नहीं जीत पाया है। लक्ष्य सेन की बात करें तो उन्होंने क्वार्टर फाइनल तक बहुत अच्छा खेला और सेमीफाइनल में विक्टर एक्सेलसन को कड़ी टक्कर भी दी। लेकिन कहीं न कहीं अनुभव के मामले में वह डेनमार्क के इस खिलाड़ी से मात खा गए। सेन की 2024 पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक के लिए मुकाबला में भी हार का सामना करना पड़ा।
Paris Olympic में इतिहास रचने के बाद, आज Manu Bhaker ने दिल्ली में सोनिया गांधी से की मुलाकात
बैडमिंटन में सभी बड़े नाम फेल
पीवी सिंधु इस बार अच्छे फॉर्म में नहीं दिखीं क्योंकि 2024 में बड़े टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में वे लगातार हारती रहीं। इसके चलते वे रैंकिंग में टॉप-10 से भी बाहर हो गईं। लेकिन सबसे बड़ी उम्मीद चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रेड्डी से थी, जो पुरुष डबल्स में दुनिया की नंबर पांच की जोड़ी हैं। चिराग और सात्विक की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में बेहद करीबी मुकाबले में हारकर बाहर हो गई। लक्ष्य सेन भी कांस्य पदक जीतने का मौका गंवा दिया। इनसे भी भारत को पदक की उम्मीद थी।
Rohit Sharma बने सिक्सर किंग, क्रिस गेल के इस रिकॉर्ड को किया ध्वस्त