India News UP (इंडिया न्यूज़), Paris Paralympic 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 में एक दिलचस्प नजारा देखा गया, जहां एक 7 माह की गर्भवती पैरा एथलीट ने मेडल जीतकर ऐतिहासीक उपसब्धि हासिल की। यह क्रितिमान ग्रेट ब्रिटेन की जोडी ग्रिनहम ने करके दिखाया है। जोडी ग्रिनहम के इस हैरतअंगेज जज्बे की चर्चा हर कोई कर रहा है। उन्होने तीरंदाजी में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया है।
दुनियाभर में पैरालंपिक देखने वाले लोग उनके हौसले को सलाम कर रहे हैं। बीते 31 अगस्त को जोडी 31 अगस्त को जोडी 31 ने वुमेंस कंपाउंड में ग्रेट ब्रिटेन की फोएबे पैटर्सन पाइन के खिलाफ मैच खेला, और 142-141 अंक हासिल करके जोडी ने जीत हासिल की है। हैरान करने वाली बात ये है कि हारने वाली फोएबे पैटर्सन पाइन ने टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीता था
‘दुनिया आपको कोसेगी…मैंने माफ नहीं किया’ Kapil Dev पर भड़के इस दिग्गज खिलाड़ी के पिता
जोडी गर्भवस्था के साथ पेरिस पैरालंपिक में मेडल हासिल करने वाली पहली पहली पैरा एथलीट बनीं हैं। जोडी 7 महीनें की गर्भवती पैरा एथलीट हैं। प्रेग्नेंसी के बाद भी जोडी ग्रिनहम ने पैरालंपिक में भाग लेने का निर्णय किया साथ हीं ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है। उल्लेखनीय है की जोडी बाएं हाथ की विकलांगता हैं और वह दाएं हाथ से तीरंदाजी करती है। जोडी ने र्चरी के मिक्स्ड टीम कंपाउंड के क्वार्टर फाइनल में भी जगह बनाई है, जो 02 सिंतबर यानी आज खेला जाएगा।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जोडी ग्रिनहम ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त करने के बाद कहा, “निशाना लगाते वक्त बच्चे ने पेट के अंदर किक मारना बंद नहीं किया। ऐसा लगा रहा था कि बच्चा पूछ रहा हो कि मम्मी आप क्या कर रही हैं? लेकिन यह मेरे पेट में मौजूद सपोर्ट बबल एक प्यारी याद दिलाता है। मुझे खुद पर गर्व है। मैंने मुश्किलों का सामना किया है और यह बिल्कुल भी आसान नहीं रहा है। हालांकि मैं और बच्चा स्वस्थ है।”
‘जुनून और दृढ़ संकल्प के साथ सब कुछ संभव’, पेरिस पैरालिंपिक में निषाद कुमार के रजत जीतने पर PM मोदी
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Crime News: जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में एक महिला ने…
Mughal religious conversion: सोशल मीडिया पर मुगल काल की चर्चा हो रही है और लोग…
कुल संपत्ति या निवेश में 75,227 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई, जबकि कुल ऋण में…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: यूपी के संभल में हुई हिंसा से इलाके में…
India News (इंडिया न्यूज), CM Sukhu's Dream Project: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में प्रदेश का…
Parliament Winter Session: शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने देश को संबोधित…