India News (इंडिया न्यूज), PBKS VS CSK Toss Update:  चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन के 49वें मैच में आज (1 मई) को आमने-सामने हैं। मुकाबला चेन्नई में एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

LSG vs MI: LSG की स्टोइनिस के दम पर शानदार जीत, MI को 4 विकेट से रौंदा -India News

ग्लीसन सीएसके के लिए करेंगे डेब्यू

पंजाब ने इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है। चेन्नई के लिए मथीशा पथिराना और पिछले मैच में चार विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे इस मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। इन दोनों गेंदबाजों को जगह शार्दुल ठाकुर और रिचर्ड ग्लीसन को टीम में शामिल किया गया है। ग्लीसन सीएसके के लिए डेब्यू करेंगे।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

पंजाब किंग्सः जॉनी बेयरस्टो, सैम करन (कप्तान), रिले रोसोयू, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कैगिसो रबादा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह। इंपैक्ट सबः प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, ऋषि धवन, विदवथ कावेरप्पा, हरप्रीत सिंह भाटिया।

चेन्नई सुपर किंग्सः अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, मोइन अली, शिवन दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, रिचर्ड ग्लीसन, मुस्तफिजुर रहमान। इंपैक्ट सबः समीर रिजवी, मुकेश चौधरी, सिमरनजीत सिंह, शाइक रशीद, प्रशांत सोलंकी।