India News(इंडिया न्यूज), PBKS VS RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 58वें मुकाबले में आज (9 मई) पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने हैं। मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबला में पंजाब किंग्स ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

दोनों टीमों में बदलाव

बता दें पंजाब  ने प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। कगिसो रबाडा की जगह लियाम लिविंगस्टोन को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है। वहीं, बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने भी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया। मैक्सवेल की जगह लोकी फर्ग्यूसन को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है।

IPL 2024: SRH ने लगाई रनों की बौछार, 10 ओवर में टार्गेट चेज करके बनाया इतिहास-Indianews

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, शशांक सिंह, सैम करन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, आशुतोष शर्मा, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, विद्वत कवेरप्पा।

(इम्पैक्ट सब: हरप्रीत बराड़, तनय त्यागराजन, ऋषि धवन, जितेश शर्मा, नाथन एलिस)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लोकी फर्ग्यूसन।

(इम्पैक्ट सब: अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार विषाक, यश दयाल, मयंक डागर)