India News (इंडिया न्यूज़), IPL 2024, PBKS VS RR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 65वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स आज (15 मई) को आमने-सामने हैं। मुकाबला असम के गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में राजस्थान ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। अब पंजाब किंग्स को जीत के लिए 20 ओवर में 145 रन बनाने होंगे।
अर्धशतक से चूके पराग
टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की शुरुवात बेहद धीमी रही। राजस्थान के लिए रियान पराग ने सबसे ज्यादा 48 रन की पारी खेली। वहीं रविचंद्रन अश्विन ने 28 रन की पारी खेली। संजू सैमसन और टॉम कोहलर कैडरमोर ने 18-18 रन की पारी खेली। ट्रेंट बोल्ट ने 12 रन की पारी खेली। रोवमैन पोवेल ने 4 रन की पारी खेली। ट्रेंट बोल्ट ने 12 रन की पारी खेली। इम्पैक्ट प्लेयर दोनावन फेरेरा 7 रन बनाकर आउट हो गए।
पंजाब की गेंदबाजी की बात करें तो सैंम करन,राहुल चाहर और हर्षल पटेल ने2-2 विकेट अपने नाम किया। वहीं नाथन एलिस और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट झटके।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्सः यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर कैडरमोर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पोवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, आवेश खान, युजवेंद्र चहल।
इंपैक्ट सबः नांद्रे बर्गर, तनुष कोटियान, केशव महाराज, कुलदीप सेन, दोनावन फेरेरा।
पंजाब किंग्सः प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, राइली रूसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन (कप्तान), हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, नाथन एलिस, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।