संबंधित खबरें
गाबा में भारतीय टीम का होगा ये आखिरी मैच, वजह जान ठनक जाएगा माथा
ICC के चेयरमैन बनते ही जय शाह ने निकाली पाकिस्तान की हेकड़ी, ICC ने Champions Trophy को लेकर किया बड़ा फैसला,पाक में पसरा मातम!
टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी ने सेमी-फाइनल में मचाया तहलका,11 छक्के जड़ ठोके 98 रन, हार्दिक की टीम चारों खाने चित
WI टीम में 1978 के बाद आया ऐसा खिलाड़ी, जिसने डेब्यू मैच में ही मचा दी सनसनी, रचा दोहरा इतिहास
2024 खत्म कर गया इन खिलाड़ियों का करियर, कोई बना बैंक में नौकर, तो किसी ने थामा माइक
भारत के लाल ने जीता दिमाग का खेल, रो पड़ीं वर्ल्ड चेस चैंपियन की मां…पिता ने क्यों पकड़ लिया सिर? दिल छू लेगा वीडियो
India News (इंडिया न्यूज), PKL-11: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार गुजरात जाएंट्स को जीत मिल ही गई। गुमान सिंह (17) और अपने कार्नर डिफेंडर्स हिमांशु (6) और जीतेंद्र (6) की बदौलत गुजरात ने नोएडा इंडोर स्टेडियम में बुधवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वे सीजन के 51वें मैच में बंगाल वारियर्स को 47-28 के स्कोर से हराया। गुजरात को नौ मैचों में दूसरी जीत मिली है जबकि बंगाल को आठ मैचों में तीसरी हार मिली। बंगाल के लिए निराशा की बात रही कि नितिन धनकर (11) को छोड़कर कोई और खिलाड़ी अपना काम ठीक से नहीं कर सका। दूसरी ओर, परतीक दहिया (6) ने गुमान का अच्छा साथ दिया। डिफेंस में फजल जैसा दिग्गज सिर्फ एक अंक ले सका।
लगातार सात हार झेलने के बाद जीत के इरादे से मैट पर उतरी गुजरात ने अच्छी शुरुआत करते हुए चौथे मिनट में 4-1 की लीड लेते हुए बंगाल को सुपर टैकल सिचुएशन में डाल दिया। गुमान ने इसके बाद दो का शिकार कर बंगाल को आलआउट की ओर धकेला औऱ फिर इसे अंजाम देते हुए 9-3 की लीड ले ली। आलइन के बाद बंगाल ने 1 के मुकाबले पांच अंक लेते हुए वापसी की राह पकड़ी। स्कोर 8-10 हो गया था लेकिन गुमान ने एक और मल्टी प्वाइंट रेड के साथ फासला 4 का कर दिया। फिर डिफेंस ने मनिंदर को तीसरी बार आउट कर 10 मिनट की समाप्ति तक स्कोर 13-8 कर दिया।
ब्रेक के बाद हालांकि बंगाल ने एक के मुकाबले तीन अंक लेते हुए फासला 3 का कर दिया। इसके बाद गुजरात ने फिर रफ्तार पकड़ी और फासला 5 का कर दिया। फजल और मनिंदर दोनों बाहर थे। अब बंगाल के लिए सुपर टैकल आन था। इस बीच गुमान ने डू ओर डाई रेड पर दो डिफेंडर्स का शिकार कर बंगाल को दूसरी बार आलआउट कर दिया।
गुजरात को 22-13 की लीड मिल चुकी थी। अगली रेड पर गुमान ने सुपर-10 पूरा कर लिया। अगली रेड पर डिफेंस ने मनिंदर को लपक लिया। गुजरात ने 24-13 की लीड के साथ पाला बदला। हाफटाइम के बाद मयूर ने गुमान को डैश कर दिया लेकिन हिमांशु ने नितिन को आउट कर उन्हें रिवाइव करा लिया। आते ही गुमान ने फजल को आउट किया। बंगाल तीसरी बार सुपर टैकल सिचुएशन में थे। फिर हिमांशु ने अर्जुन को लपक हाई-5 पूरा किया। जल्द ही गुजरात ने बंगाल को तीसरी बार आलआउट की ओर धकेला लेकिन विश्वास दो अंक लेकर लौटे। इसके बाद हालांकि गुजरात ने आलआउट को अंजाम देकर 33-16 की लीड ले ली।
आलइन के तुरंत बाद जीतेंद्र ने भी हाई-5 पूरा किया। इस बीच गुमान ने चौथी बार फजल को आउट कर गुजरात को 37-18 की लीड दिला दी। ब्रेक के बाद गुमान ने पांचवीं मल्टी प्वाइंट रेड की। नितिन लगातार अंक निकाल रहे थे। उन्होंने अपना सुपर-10 भी पूरा किया लेकिन उनकी और सुशील (5) की तमाम कोशिशों के बावजूद बंगाल बड़े फासले को पाट नहीं सकी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.