खेल

PKL-11:रोमांचक मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने यूपी योद्धाज को 3 अंक से हराया, जानें मैच का पूरा हाल

India News (इंडिया न्यूज),PKL-11: तीन क्वार्टर तक पीछे चल रहे होने के बावजूद जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपना संयम नहीं खोया और गाचीबोवली के जीएमसीबी इंडोर स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 35वें मैच में यूपी योद्धाज को 33-30 के अंतर से हरा दिया। यह छह मैचों में जयपुर की तीसरी जीत है जबकि यूपी को सात मैचों में चौथी हार मिली।

जयपुर की जीत में नीरज नरवाल (9) के अलावा डिफेंस में रेजामीरबघेरी (5), सुरजीत सिंह (5) और अंकुश (3) की अहम भूमिका रही। अर्जुन देसवाल (5) ने इस मैच में अपने 1000 टैकल प्वाइंट पूरे किए। यूपी के लिए भरत ने रेड में सात जबकि डिफेंस में हितेश और सुमित ने 5-5 अंक जुटाए।

दोनों टीमों ने शुरुआत अच्छी की। पांच मिनट के खेल में दोनों टीमें 4-4 की बराबरी पर थीं। यूपी का डिफेंस अच्छा कर रहा था। उसने इस दौरान दो बार अर्जुन का शिकार किया। इसके बाद यूपी ने दो अंक की लीड ले ली। हालांकि नीरज ने 8वें मिनट में यूपी के डिफेंस से गलती कराया और फिर डिफेंस ने अंकुश ने स्कोर बराबर कर दिया।

जयपुर ने फिर लीड ली लेकिन गगन ने मल्टी प्वाइंट रेड के साथ यूपी को फिर लीड दिला दी। हालांकि अर्जून ने 10 मिनट बीतते-बीतते स्कोर फिर बराबर कर दिया। ब्रेक के बाद भरत ने दो अंक की रेड के साथ यूपी को 10-8 से आगे कर दिया। जयपुर ने हालांकि अच्छी वापसी की और 12वें मिनट तक स्कोर को 11-11 कर दिया। यूपी ने हालांकि फिर एक अंक की लीड ले ली।

जयपुर के डिफेंस ने हालांकि गगन का शिकार कर स्कोर 12-12 कर दिया। इसी बीच यूपी के डिफेंस ने सुपर टैकल सिचुएशन में डू ओर डाई रेड पर आए ऱितिक को लपक फिर लीड ले ली। जयपुर कहां रुकने वाली थी। उसने गगन को डू ओर डाई रेड पर लपक स्कोर 14-14 कर दिया। इसी बीच नीरज ने डू ओर डाई रेड पर एक अंक लेकर जयपुर को आगे कर दिया।

यूपी पर आलआउट का खतरा था लेकिन सुमित ने अर्जुन का शिकर कर अपनी टीम को 2 अंक की लीड दिला दी। यूपी ने 17-15 स्कोर पर पाला बदला। हाफटाइम के बाद रेजामीरबघेरी ने भरत का शिकार कर स्कोर 16-17 कर दिया। इसी बीच हितेश ने नीरज को लपक यूपी को 2 अंक दिला दिए। अब यूपी 19-16 से आगे थे।

जयपुर ने गगन का शिकार किया लेकिन फिर उसके डिफेंस ने चौथे सुपर टैकल के साथ स्कोर 21-17 कर दिया। इसी बीच हितेश ने हाई-5 पूरा किया लेकिन जल्द ही उनकी टीम आलआउट हो गई। स्कोर 22-22 हो गया था लेकिन यूपी ने 30 मिनट के खेल के बाद तीन अंक की लीड ले ली थी। ब्रेक के बाद यूपी ने लीड 4 की कर ली लेकिन फिर उसे गंवा दिया। 35वें मिनट तक जयपुर ने लीड ले ली।

इसी बीच सुपर टैकल सिचुशन में अर्जुन ने गिल का शिकार कर अपना 1000वां टैकल प्वाइंट हासिल किया। यूपी की टीम लीड गंवाने के साथ आलआउट भी नहीं बचा सकी। जयपुर अब 31-28 से आगे थे। फिर नीरज ने भरत का शिकार कर लीड चार की कर दी। इसी बीच गिल ने बोनस लिया और फिर डिफेंस ने धरनीधरन को लपक स्कोर 30-32 कर दिया। इसी बीच अंकुश ने गिल को लपक अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।

पवन सिंह के इस गाने से महाराष्ट्र की राजनीति में मचा भूचाल? उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने UP-बिहार को लेकर ऐसा क्या किया की मचा हंगमा, मामला जान खौल जाएगा बिहारियों का खून

MP News: मध्य प्रदेश में रुपयों के विवाद में हुई हत्या! पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Divyanshi Singh

Recent Posts

चलती बस से कूदी लड़की, बस में फैली यौन शोषण की…महिला के मेडिकल से हुआ बड़ा खुलासा

India News(इंडिया न्यूज),Delhi news: दिल्ली में एक लड़की अचानक चलती बस से कूद गई और…

1 second ago

UP के इन 5 जगहों में नहीं लगेगा कोई फोन कॉल, CM Yogi के इस फैसले से ‘खास समुदाय’ की हो गई खटिया खड़ी

Major Jails Of UP: उत्तर प्रदेश की पांच बड़ी जेलों में ऐसी व्यवस्था की जा…

2 minutes ago

यूपी में भेड़िया के बाद बाघ का आतंक! हमले में किसान को उतारा मौत के घाट

India News(इंडिया न्यूज),  lakhimpur kheri tiger  attack: उत्तर प्रदेश में भेडिया के बाद अब बाध…

11 minutes ago

Bihar Politics: आरा सांसद को नहीं पसंद आया रेलवे का गिफ्ट, सोना-चांदी मिला तो सुना दी खरी-खरी

India News Bihar(इंडिया न्यूज),MP Sudama Prasad: आरा से भाकपा माले सांसद सुदामा प्रसाद ने रेलवे…

13 minutes ago

खाना बनाने के दौरान लगी भीषण आग, सिलेंडर फटने से 9 लोग घायल, 3 हायर सेंटर रेफर

India News  (इंडिया न्यूज़),Bihar News: मधेपुरा में बिहारीगंज थाना क्षेत्र के कठोतिया में गुरुवार दोपहर…

29 minutes ago