खेल

PKL-11: पांचवीं जीत के साथ शीर्ष पर मजबूत हुए पुनेरी पल्टन, गुजरात की लगातार चौथी हार

India News (इंडिया न्यूज),PKL-11: पुनेरी पल्टन ने गाचीबोवली के जीएमसीबी इंडोर स्टेडियम में सोमवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 33वें मैच में गुजरात जाएंट्स को 49-30 के अंतर से हराकर शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की है। यह इस सीजन में पल्टन की सात मैचों पांचवीं और लगातार तीसरी जीत है जबकि गुजरात को इतने ही मैचों में चौथी हार मिली है। सीजन 6 के बाद से दोनो टीमों के बीच कुल 12 मैच खेले गए हैं। इनमें से छह में पल्टन की जीत हुई है जबकि पांच गुजरात के नाम गए हैं। एक मैच टाई रहा है।

पल्टन ने गुजरात को आलआउट कर शुरुआत में ही जो लीड ली थी, उसे अंत तक कायम रखा। गुमान सिंह (13) को छोड़कर गुजरात का कोई और रेडर चमक नहीं दिखा सका। पल्टन की बात करें तो पंकज मोहिते (8), आकाश शिंदे (11) ने रेड में कमाल किया तो डिफेंस में गौरव खत्री, अबिनेश नादराजन और अमन ने हाई-5 लगाया।चोटिल असलम इनामदार के बगैर खेल रही पल्टन ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए शुरुआती 10 मिनट में 14-5 की लीड बना ली थी। उसने पांच मिनट के भीतर गुजरात को आलआउट कर 9-1 की लीड ले ली थी। इसके बाद गुजरात के लिए गुमान ने तीन अंक लिए जबकि एक-एक अंक डिफेंस और बोनस से आया। गुमान के अलावा गुजरात के लिए राकेश ही रेड मे एक अंक ले सके।

ब्रेक के बाद चार मिनट के खेल में स्कोर 15-7 से पल्टन के पक्ष था लेकिन आकाश ने एक बेहतरीन सुपर रेड क साथ स्कोर 18-7 किया और फिर पल्टन ने गुजरात को दूसरी बार आलआउट कर 22-7 की लीड ले ली। इसके बाद भी पल्टन ने 1 के मुकाबले चार अंक हासिल किए औऱ 26-8 की लीड ले ली। फिर मोहित ने दो अंक की रेड के साथ गुजरात के डिफेंस को हिला दिया।हाफ टाइम तक गुजरात 21 अंक से पीछे थे औऱ उन पर आलआउट का भी खतरा था। पल्टन ने हाफटाइम के ठीक बाद गुजरात को तीसरी बार आलआउट कर 33-9 की लीड ले ली। आलइन के बाद गुजरात ने लगातार चार अंक हासिल किए औऱ स्कोर 13-34 कर दिया। इसके बाद आकाश ने डू ओर डाई रेड पर एक अंक लेकर पल्टन को सुपर टैकल सिचुएशन से निकाल दिया।

हिमांशु सिंह ने हालांकि नादराजन को बाहर कर पल्टन को फिर उसी स्थिति में ला दिया। परतीक आए और सुपर टैकल कर लिए गए। पल्टन ने अब 37-14 की लीड ले ली थी। पल्टन ने दूसरी बार सुपर टैकल के दो अंक हासिल किए और 25 अंक की लीड ले ली। गुजरात ने पल्टन को तीसरी बार सुपर टैकल सिचुएशन में डाला औऱ पल्टन ने एक बार फिर दो अंक लेकर 44-18 की लीड ले ली।इसी बीच गौरव खत्री ने हाई-5 पूरा किया। गुजरात ने हालांकि खुद को संभाला और पल्टन को पहली बार आलआउट करते हुए स्कोर 24-44 कर दिया। इसी बीच गुमान और आकाश ने अपना-अपना सुपर-10 पूरा किया। गुजरात ने वापसी की पुरजोर कोशिश की लेकिन अंततः उसे सीजन की चौथी हार स्वीकार करनी पड़ी।

‘भारत के संकल्प…’कनाडा में मंदिर पर हुए हमले को लेकर PM Modi ने कही यह बात, खालिस्तानी आतंकियों को समर्थन करने वालों की लगी वाट

इजराइल ने लिया UN से पंगा! कर दिया बड़ा एलान…सदमे में आएं दुनिया भर के मुसलमान

Divyanshi Singh

Recent Posts

SI Viral Video: एसआई के एक वायरल वीडियो ने मचाया हड़कंप, जाने क्या है पूरा मामला

India News (इंडिया न्यूज), SI Viral Video: मध्य प्रदेश के दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र…

6 mins ago

कमला हैरिस या डोनाल्ड ट्रंप कौन बनेगा दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क का राष्ट्रपति, फाइनल सर्वे ने सभी को चौकाया

दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका को आज अपना नया राष्ट्रपति मिल जाएगा। वहां राष्ट्रपति…

7 mins ago

‘खुद 2 साल रहेंगे या नहीं…’, योगी कैबिनेट के फैसले पर अखिलेश यादव का तीखी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?

India News UP(इंडिया न्यूज),UP DGP News: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के पुलिस…

7 mins ago

DTC Bus Accident: दिल्ली में तेज रफ्तार डीटीसी बस ने कई लोगों को कुचला, कांस्टेबल और राहगीर की मौत

India News (इंडिया न्यूज),DTC Bus Accident: दिल्ली के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में मॉनेस्ट्री मार्केट…

12 mins ago