India News (इंडिया न्यूज),PKL-11:घर में मेजबान तेलुगू टाइटंस को लगातार दूसरी हार मिली है। दो बार की चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स ने गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के नौवें मैच में मेजबान टीम को 52-22 के अंतर से हराया। यह इस सीजन में जयपुर की लगातार दूसरी जीत है।
हमेशा की तरह अर्जुन देसवाल (19 अंक) जयपुर की जीत के हीरो रहे। अभिजीत मलिक (8 अंक) ने उनका बेहतरीन साथ दिया। यह अभिजीत की ही रेड थी, जिसने जयपुर को लीड दिलाई थी और उसके बाद उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा था। टाइटंस के लिए पवन (7 अंक) ने सबसे अधिक अंक लिए लेकिन उन्होंने निराश किया।
बहरहाल, इस मुकाबले में शुरुआती तीन मिनट में स्कोर 3-3 था। टाइटंस ने पहले लीड ली और 10वें मिनट तक उसे बनाए रखा। 15वें मिनट तक जाते-जाते जयपुर ने वापसी की राह पकड़ी और स्कोर 9-9 कर दिया लेकिन टाइटंस ने लगातार तीन अंक लेकर 12-9 की लीड ले ली।
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बदला मौसम, आंधी तूफान के साथ हुई बारिश से बढ़ी ठंड
यहीं इस मैच में पहले हाफ का सबसे बड़ा रेड सामने आया। इस रेड ने मैच की सूरत बदल दी। नतीजा हुआ कि अभिजीत के चार अंक की रेड ने जयपुर को 13-12 की लीड दिला दी। जयपुर की टीम यहीं नहीं रुकी और उसने टाइटंस को पहली बार आलआउट कर हाफ टाइम तक 18-13 की लीड बना ली।
अभिजीत की चार अंकों की रेड फासला कायम करने वाली रही। वैसे अगर आंकड़ों की बात की जाए तो रेड में जयपुर ने 9 के मुकाबले 12 अंक लिए लेकिन टैकल के मामले में दोनों 3-3 से बराबर रहीं। जयपुर को आलआउट के दो अतिरिक्त अंक मिले और इसके अलावा दोनों के खाते में एक-एक एस्ट्रा अंक आया।
वैसे अगर स्टार्स की बात की जाए तो इस हाफ में जयपुर को अर्जुन (6) ने मेजबान टीम के पवन (3) से बाहर प्रदर्शन किया। ब्रेक के बाद भी देसवाल ने अपना जलवा जा रखा। एक ही रेड पर विजय और सागर को चलता कर उन्होंने जयपुर को 21-14 से आगे कर दिया।
अपनी उम्र से कम दिखने के लिए रोजाना खाएं ये चीजें, चेहरे पर आएगा नेचुरली निखार
इसी बीच देसवाल ने अपना सुपर-10 पूरा किया और पवन ने लगातार दो मौकों पर सुरजीत का शिकार किया। फिर देसवाल ने दो अंक की रेड के साथ जयपुर को 24-16 की दिला दी। अगली रेड पर अंकुश ने पवन का शिकार कर लिया। फिर जयपुर ने टाइटंस को दूसरी बार आलआउट कर 30-17 की लीड ले ली।
आलइन के बाद पवन पहली ही रेड पर लपक लिए गए। देसवाल अगली रेड पर एक शिकार के साथ टाइटंस को फिर से सुपर टैकल की स्थिति में लाए औऱ फिर जयपुर ने टाइटंस को तीसरी बार आलआउट कर 39-19 की लगभग अजेय लीड ले ली। पिछले पांच मिनट में जयपुर ने 10 और टाइटंस ने दो अंक जुटाए।
टाइटंस के दुर्भाग्य का सिलसिला यहीं खत्म नहीं हुआ। अर्जुन लगातार अंक ले रहे थे और पवन लगातार आउट हो रहे थे। इसी बीच जयपुर ने मेजबानों को चौथी बार आलआउट कर अपनी जीत पक्की कर ली। जयपुर की टीम सीजन में पहली बार 50 अंकों का आंकड़ा पार करने वाली टीम बनी।
India News RJ (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav in Jaipur: यूपी में उपचुनाव के लिए मतदान खत्म…
Sikandar Khan Lodi Death Anniversary: सिकंदर लोदी ने सरकारी संस्थाओं के रूप में मस्जिदों को…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Bhopal: कश्मीर में हो रही बर्फबारी से MP में ठिठुरन…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Raebareli Crime News: बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब का…
India News(इंडिया न्यूज), MP News: गबन के आरोप में मध्य प्रदेश के सागर सेंट्रल जेल…
India News(इंडिया न्यूज), Delhi News: दिल्ली हाईकोर्ट में अभी कुछ दिनों पहले मुस्लिम कट्टर पंथी…