India News (इंडिया न्यूज),PKL-11:गाचीबोवली के जीएमसीबी इंडोर स्टेडियम में बुधवार को यू मुंबा और पटना पाइरेट्स के बीच खेला गया प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का 37वां मैच रोमांच की सारी हदें पार गया। अंतिम सेकेंड तक दोनों टीमों के बीच आगे निकलने की होड़ लगी रही और इसमें बाजी मुंबा ने उस समय मार ली, जब उसने पटना को अंतिम मिनट में आलआउट कर दिया। मुंबा ने यह मैच 42-40 से जीत ली।
सात मैचों में चौथी जीत के साथ मुंबा अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उसकी जीत में अजीत चव्हाण (19 अंक) सुपर हीरो बनकर उभरे। अजीत ने दो सुपर रेड के साथ देवांक (15 अंक) और अयान (8 अंक) को फीका साबित किया। यह छह मैचों में पटना की तीसरी हार है।
शुरुआती 11 मिनट में दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। पटना ने 10-9 की लीड बना रखी थी। देवांक की बदौलत पटना ने 3-1 की लीड के साथ शुरुआत की औऱ फिर अयान के मल्टी प्वाइंट्स की बदौलत अपनी लीड को 9-6 तक पहुंचा दिया लेकिन मुंबा ने सुपर टैकल के दो अंक लेकर शानदार वापसी की और पटना को सिर्फ एक अंक की लीड तक सीमित कर दिया।
मुंबा के लिए अभी भी सुपर टैकल आन था। अयान रेड पर आए लेकिन मुंबा के डिफेंस ने उनका शिकार कर 11-10 की लीड ले ली। जफरदानेश के आउट आफ बाउंड होने के कारण मुंबा एक बार फिर सुपर टैकल सिचुएशन में थे। इसी बीच संदीप ने डू ओर डाई रेड पर एक अंक लेकर मुंबा को आलआउट की ओर धकेला। फिर अयान ने मुंबा का सूपड़ा साफ कर दिया। पटना 16-12 से आगे हो गए थे।
आलइन के बाद देवांक ने एक बार फिर सुनील का शिकार किया और फिर अजीत चव्हाण ने सुपर रेड के साथ 15-17 स्कोर के साथ मुंबा की वापसी सुनिश्चित की। फिर अजीत ने चार के डिफेंस में एक और चार अंक की रेड के साथ पटना का सूपड़ा ,साफ कर दिया। अब मुंबा को 21-17 की अच्छी लीड मिल चुकी थी।
इसी बीच अजीत ने सुपर-10 पूरा किया। पटना ने इसके बाद कुछ अच्छे प्वाइंट्स हासिल किए लेकिन बावजूद इसके मुंबा ने 24-21 स्कोर के साथ पाला बदला। हाफटाइम के बाद देवांक ने परवेश को बाहर कर फासला 2 का कर दिया। और फिर अयान ने इसे 1 का कर दिया। मुंबा ने हालांकि इसके बाद दो अंक लेकर लीड फिर 3 की कर ली, जिसे अजीत ने चार का कर दिया।
पटना ने हालांकि इसके बाद लगातार तीन अंक लेकर फासला फिर से 1 का कर दिया। अयान ने फिर से सुनील का शिकार किया। इसके बाद पटना के डिफेंस ने मंजीत का शिकार कर लिया। इसी बीच देवांक ने डू ओर डाई रेड पर तीन अंक लेकर पटना को 30-28 की लीड दिला दी। इसी के साथ देवांक ने सुपर-10 पूरा किया।
ब्रेक के बाद पटना ने मुंबा को आलआउट कर 33-29 की लीड ले ली। देवांक रोके नहीं रुक रहे थे। एक और मल्टी प्वाइंट रेड के साथ उन्होंने पटना को 36-31 से आगे कर दिया। हालांकि मुंबा ने लगातार पांच अंक ले फासला 1 का कर दिया। रोहित राघव ने आते ही रेड औऱ डिफेंस में अंक लिए। डेढ़ मिनट बचे थे। स्कोर 36-37 हो गया था। पटना के लिए सुपर टैकल आन था।
इसी बीच अजीत ने डू ओर डाई रेड पर स्कोर बराबर कर दिया। फिर संदीप ने डू ओर डाई रेड पर बोनस के साथ पटना को आगे कर दिया। फिर अजीत ने स्कोर बराबर किया लेकिन संदीप ने सोमवीर को चकमा देकर पटना को आगे कर दिया। अंतिम रेड पर संदीप आए और लपके गए। पटना आलआउट हुई और इस तरह मुंबा ने यह मैच अपने नाम कर लिया।
Viral Video: डिलीवरी बॉय ने अपने इस वीडियो के माध्यम से बताया कि, दिवाली पर…
Viral News: चीन का एक शख्स एक ही बिल्डिंग में अपनी पत्नी और 3 गर्लफ्रेंड…
India News (इंडिया न्यूज),US Election Results:रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुने…
Scientist Shocking Prediction: ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी के एक वैज्ञानिक ने कहा कि पृथ्वी के अंतिम दिन…
India News (इंडिया न्यूज),US Election Results:सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें…
Trump Is Good Or Bad For India: ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान भारत…