प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का चौथा सेमीफाइनलिस्ट तय हो गया है। बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए एलिमिनेटर-2 मैच में पटना पाइरेट्स ने यू मुंबा को 31-23 से हराया और सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। इस जीत के साथ पटना पाइरेट्स अब दबंग दिल्ली केसी से सेमीफाइनल में भिड़ेंगे। वहीं, यू मुंबा की टीम इस मुकाबले में हारकर घर लौटने को मजबूर हो गई।
पटना की जीत में अयान (10 अंक), देवांक (8 अंक) और गुरदीप (5 अंक) का अहम योगदान रहा। वहीं, यू मुंबा के लिए जफरदानेश (7 अंक) और अजीत (5 अंक) ही कुछ खास प्रदर्शन कर सके। पटना ने प्लेऑफ के 17वें मैच में अपनी 12वीं जीत हासिल की। टीम ने डिफेंस में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 के मुकाबले 11 अंक जुटाए, जिससे उन्हें मैच में बढ़त मिली।
मुंबा का डिफेंस अच्छी शुरुआत के साथ मैदान पर उतरा था, और पहले ही रेड में देवांक को लपक लिया था। हालांकि, अयान ने परवेश को बाहर कर उन्हें रिवाइव कर दिया। फिर अजीत ने गुरदीप को बाहर किया, जबकि देवांक ने सुनील को एक बड़ा शिकार बना लिया। इसके बाद पटना ने लगातार दो अंक जुटाकर स्कोर 4-2 कर लिया। फिर अयान ने शानदार डिफेंस करते हुए लोकेश को आउट कर दिया और पटना को सुपर टैकल से फायदा हुआ।
यू मुंबा आलआउट की कगार पर थे, लेकिन जफर ने मल्टीप्वाइंटर से अपनी टीम को रिवाइव किया। हालांकि, जल्द ही पहला आलआउट होते ही पटना ने 11-5 की बढ़त बना ली। ब्रेक के बाद, पटना ने रोहित, जफर और अजीत को बाहर कर अपनी लीड को दोगुना कर दिया। देवांक ने तीसरी बार सुनील को बाहर कर स्कोर 15-7 कर दिया।
इसके बाद, पटना ने अपनी बढ़त बनाए रखते हुए यू मुंबा को आलआउट के करीब पहुंचाया। अजीत ने सुपर टैकल के दो अंक लेकर पटना को 22-17 की बढ़त दिलाई। हालांकि, यू मुंबा ने वापसी की पूरी कोशिश की, लेकिन पटना के डिफेंस ने उन्हें हर प्रयास में नाकाम कर दिया।
आखिरकार, पटना ने 31-23 से मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। अब पटना पाइरेट्स का सामना दबंग दिल्ली से होगा, जो सेमीफाइनल में एक रोमांचक मुकाबला होगा। पटना पाइरेट्स चौथे खिताब की ओर बढ़ते हुए अब फाइनल की ओर देखेंगे।
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Suicide News: राजस्थान के सरहदी जिले जैसलमेर में एक BSF…
India News (इंडिया न्यूज),Jabalpur Man Hides under Train: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक चौंकाने वाली…
Mahant Someshwar Giri: महाकुंभ में पहुंचे कौन हैं ये असीम सिद्धिओं वाले नागा साधु
Ex PM Manmohan Singh: डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में निधन हो…
Manmohan Singh Investment: मनमोहन सिंह ने अपनी संपत्ति बढ़ाने के लिए किस निवेश टूल का…
India News (इंडिया न्यूज), Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक हैरान करने वाला…