इंडिया न्यज, नई दिल्ली:
Tokyo Paralympic के पदक विजेता खिलाड़ियों की पीएम मोदी से मुलाकात का वीडियों रविवार को जारी किया गया। कार्यक्रम में पीएम मोदी ने पदक विजेताओं से पूछा कि मैच के दौरान उनके मन में क्या चल रहा था। खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व जयपुर के देवेंद्र झाझड़िया ने किया। कार्यक्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री को पैरालिंपिक मेडल विजेता खिलाड़ियों के आटोग्राफ वाली स्टॉल भेंट की। इस दौरान मोदी ने खिलाड़ियों से बातचीत भी की।
मोदी ने खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि आपने तो पूरे देश का माहौल बदल दिया। आपको लगता होगा कि मैदान में मैंने एक को हराया ऐसा नहीं है। आपने तो हारी हुई मानसिकता को हरा दिया। यह बहुत बड़ी बात है। मैं मानता हूं हमें जीतना भी है और हार को हराना भी है।
कृष्णा नागर ने कोरोना वॉरियर्स को समर्पित किया मेडल
कृष्णा नागर के कोरोना वॉरियर्स को मेडल समर्पित करने पर पीएम ने उनसे पूछा कि कोरोना वॉरियर्स को मेडल समर्पित करने की सोच कहां से आई? कृष्णा ने कहा कि कोरोना वॉरियर्स ने ही दिन रात-मेहनत कर आम आदमी की रक्षा की। ओलंपिक हो या फिर पैरालिंपिक सब कुछ कोरोना वारियर्स की वजह से ही सफल हो पाया है। इस कारएा मैं अपना मेडल कोरोना वारियर्स को समर्पित करता हूं।
गोल्डन गर्ल से पूछा- अब कैसा फील हो रहा है?
अवनि ने बताया कि मैच के दौरान आपके (पीएम मोदी) टिप्स दिमाग में थे। पीएम ने कहा था कि मेडल के बारे में नहीं सोचना है, बस अपना बेस्ट परफोर्मेंस देना है। अवनि ने कहा कि ठीक वैसा ही किया और गोल्ड मेडल जीत गई। इसके बाद फिर आपसे (पीएम से) बात की थी। तब आपने बताया था कि गोल्ड मेडल के बाद भी रुकना नहीं है। बस फिर क्या था? भारत का नाम और शान बढ़ाती गई। एक और मेडल जीत लिया। अवनि ने अपने दोनों मेडल भारत के लोगों को समर्पित किए।
पीएम से बातचीत के दौरान देवेंद्र झाझड़िया हुए भावुक
पीएम नरेंद्र मोदी जब देवेंद्र झाझड़िया से बातचीत कर रहे थे इस दौरान देवेंद्र भावुक हो गए। मोदी ने देवेंद्र झाझड़िया से कहा- परिवार को स्टैच्यू आॅफ यूनिटी कब लेकर जाओगे? देवेंद्र ने कहा कि बहुत जल्द अपने परिवार के साथ स्टैच्यू आॅफ यूनिटी जाऊंगा। देवेंद्र झाझड़िया ने कहा कि जब पहला मेडल जीता था, तब ओलिंपिक में जाने तक के पैसे नहीं थे। मुझे मेरी मां ने अपने गहने बेच ओलिंपिक में भेजा था। इतना कहते ही वे भावुक हो गए।
सुंदर गुर्जर ने कहा-अगले ओलंपिक में फिर जीतूंगा मेडल
सम्मेलन में मोदी ने सुंदर गुर्जर से पूछा- मेडल जीत कर कैसा लग रहा है? सुंदर ने कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है। सुंदर ने बताया कि इससे पहले 52 सेकेंड लेट होने की वजह से मेरा एक ओलिंपिक छूट गया था। कोच और परिवार के सपोर्ट की वजह से आज मुझे फिर मेडल जीतने का मौका मिला। मैं अपना मेडल देश के गुरुओं को समर्पित करना चाहता हूं। उनके बिना हम सब यहां तक नहीं पहुंच सकते थे। सुंदर ने वाया किया कि अगले ओलंपिक में फिर से मेडल जीतूंगा।