इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली : PM Modi Meets Women Boxers प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जलवा बिखेरने वाली 3 महिला मुक्केबाजों से मिले। मोदी ने बुधवार निकहत जरीन, मनीषा मौन और प्रवीन हुड्डा से मुलाकात की। यह तीनों महिला बॉक्सर्स वर्ल्ड चैंपियनशिप में कमाल का प्रदर्शन कर देश लौटी हैं। ऐसे में पीएम मोदी ने तीनों का स्वागत किया और बधाई दी। इसके साथ ही पीएम ने तीनों के अनुभवों और परेशानियों को जाना।
इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला बॉक्सर्स की टी-शर्ट पर कुछ लिखते हुए भी नजर आए। वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में निकहत जरीन ने स्वर्ण पदक जीता है। वहीं प्रवीन हुड्डा और मनीषा मौन ने कांस्य पदक अपने नाम किया है।
निकहत जरीन ने गोल्ड जीता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों महिला बॉक्सर्स से मिलकर उन्हें बधाई देते हुए उनकी प्रशंसा की। महिला वर्ल्ड चैंपियनशिप में निकहत जरीन ने गोल्ड हासिल किया। 52 किलोग्राम भार वर्ग में निकहत जरीन ने थाईलैंड की खिलाड़ी को 5-0 से मात दी। वह इस कैटेगिरी में गोल्ड जीतने वाली पहली महिला बॉक्सर है। वहीं भारत की तरफ से वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली वह पांचवी महिला खिलाड़ी है।
उनसे पहले यह कारनामा एमसी मैरीकॉम, सरिता देवी, जेनी आरएल, लेखा सी ने किया है। मनीषा पॉल ने 57 किलोग्राम वर्गभार में कांस्य पदक जीता। परवीन हुड्डा ने 63 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक जीता था। जब महिला बॉक्सर्स प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंचे तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। तीनों ने प्रधानमंत्री को अपने अनुभवों के बारे में बताया और पीएम ने भी तीनों की सराहना की। महिला बॉक्सर्स ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ सेल्फी भी ली।
ये भी पढ़े : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए 5 जून को दिल्ली पहुंचेगी टीम इंडिया
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube