होम / हरीन पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में प्रमोद भगत ने दो स्वर्ण किया अपने नाम, भारत ने जीते कुल 23 पदक

हरीन पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में प्रमोद भगत ने दो स्वर्ण किया अपने नाम, भारत ने जीते कुल 23 पदक

Divyanshi Singh • LAST UPDATED : May 24, 2023, 7:32 pm IST

इंडिया न्यूज(India News) : मनामा में हुए बहरीन पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में प्रमोद भगत ने दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता लिया। वहीं, आईएएस अधिकारी सुहास एलवाई ने टूर्नामेंट में रजत पदक अपने नाम किया। सुहास ने इस दौरान दक्षिण कोरिया, ब्राजील, चीन, जर्मनी और इंडोनेशिया के खिलाड़ियों को हराकर फाइनल में जगह बनाई। स्वर्ण पदक के मुकाबले में वह मलयेशिया के खिलाड़ी से 21-16, 21-23, 17-21 से हार गए। इससे पहले सुहास ने हाल ही में थाईलैंड ओपन में स्वर्ण पदक जीता था और उस टूर्नामेंट में सात लगातार मुकाबले जीते थे। सुहास एलवाई ने कहा- मैं रजत पदक जीतकर खुश हूं। मैंने टूर्नामेंट के लिए कड़ी मेहनत की थी। अगली बार स्वर्ण पदक जीतने की कोशिश करूंगा। सभी का समर्थन करने के लिए धन्यवाद।

टूर्नामेंट में भारत को मिले तीन स्वर्ण

बता दे भारत ने इस टूर्नामेंट में तीन स्वर्ण, आठ रजत, 12 कांस्य सहित 23 पदक जीते। टोक्यो पैरालंपिक खेलों के पदक विजेता प्रमोद ने पुरुष एकल के एसएल3 स्पर्धा में सोना जीता। इसके अलावा प्रमोद ने सुकांत कदम के साथ पुरुष युगल एसएल3-एसएल4 में भी स्वर्ण हासिल करते हुए टूर्नामेंट अपना दूसरा स्वर्ण हासिल किया। उनके अलावा नित्या और रचना ने महिला युगल एसएच6 में सोना अपने नाम किया।

पुरुष एकल के मुकाबलों में इन खिलाड़ियों ने जीता पदक

पुरुष एकल के मुकाबलों में नितीश कुमार (एसएल3), कृष्णा नागर (एसएच6) ने भी रजत पदक जीते। वहीं, तुलासीमथी (महिला एकल, एसयू5), प्रेम कुमार (एसएल3), नितीश कुमार और तरुण ढिल्लों (एसएल3-एसएल4), चिराग और राज कुमार (एसयू5), मानसी जोशी और तुलासीमथी (महिला युगल, एसएल3-एसयू5 वर्ग) ने भी चांदी हासिल की।

टूर्नामेंट में 12 खिलाड़ियों को मिला कांस्य पदक 

टूर्नामेंट में 12 खिलाड़ियों को कांस्य पदक मिला। मनोज सरकार (एसएल3), मनदीप कौर (एसएल3), मानसी जोशी (एसएल3), पलक कोहली (एसएल4), चिराग (एसयू5), मनीषा (एसयू5), निथ्या (एसएच6), निथ्या और शिवराजन (एसएच6), प्रमोद भगत और मनीषा (एसएल3-एसयू5), मनोज सरकार और दीप रंजन (एसएल3-एस4), हार्दिक मक्कड़ और रुथिक रघुपति (एसयू5), पारुल परमार और शांतिया (एसएल3-एसयू5) ने कांस्य पदक जीते।

लेटेस्ट खबरें

IPL 2024: हार्दिक पंड्या को लेकर आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान, गुजरात टाइटंस के लिए बोली ऐसी बात
Malaika Arora ने बेटे Arhaan को एक्स पति अरबाज से किया कंपेयर, बताई बुरी आदत -Indianews
IPL 2024: GT के नाम दर्ज हुआ IPL 2024 का न्यूनतम स्कोर, DC के खिलाफ 89 रनों पर सिमटी पारी-Indianews
बौद्ध धर्म में क्यों किये जाते है शव के टुकड़े,जाने क्या कहा जाता है इस प्रक्रिया को -Indianews
मेहमानों के सामने डांस करते थे Vicky Kaushal, सनी के गटर में गिरने का किस्सा किया शेयर -Indianews
IPL 2024: T20 World Cup में Rishabh Pant के सेलेक्शन को लेकर बोले केविन पीटरसन, कह दी ऐसी बात
Nestle: नेस्ले भारत में बिकने वाले सेरेलैक की प्रत्येक सर्विंग में मिलाती है 3 ग्राम चीनी, रिपोर्ट में दावा- indianews